पर्यावरण शुद्धि-सकारात्मक ऊर्जा के लिए कराया हवन


बिल्सी। नगर के बाबा इंटरनेशनल स्कूल में आज बुधवार को लोहड़ी पर्व के उपलक्ष्य में पर्यावरण शुद्धि एवं सकारात्मक ऊर्जाके लिए हवन पूजन आचार्य संजीव रूप द्वारा संपन्न कराया गया। जिसमें स्टाफ और बच्चों ने आहूति दी। मंत्रो का ज़ाप करते हुए सभी को भिन्न प्रकार की ज्ञान प्राप्ति हुई। हम सभी जानते हैं कि इस वक्‍त चारों ओर का माहौल ही नेगेटिव बना हुआ है।कोरोना वायरस के चलते चारों ओर से सिर्फ नकारात्मक खबरे ही आ रही है। ऐसे में अपनी सोच को पॉजिटिव रख पाना काफी चुनौती पूर्ण हो गया है। इतना ही नहीं घर के माहौल में भी पॉजिटिव एनर्जी को कैसे बढ़ाएं, इस वक्‍त ऐसा कर पाना आसान नहीं हो रहा है जिसके अंतर्गत बाबा इंटरनेशनल स्कूल बिल्सी में हवन पूजन का आयोजन किया गया। आचार्य ने कहा कि हवन वाले स्थान पर प्राणवायु की मात्रा भी बढ़ जाती है। हमारा देश ऋषि, मुनियों का देश रहा है। वैदिक सभ्यता का आधार ही हवन है। इस मौके पर संरक्षक नरेन्द्र बाबू वार्ष्णेय, कमलेश वार्ष्णेय, डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय, प्रधानाचार्या रुपा माहेश्वरी समेत शिक्षकगण आदि ने पूजन में हिस्सा लिया।

You may have missed