वजीरगंज ।विकास खण्ड क्षेत्र में आवारा गौवंशीय पशु आय दिन आरीदार ब्लैड तार से कटकर घायल हो रहे है।ग्रामीणों का आरोप है इस ओर प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है। आवारा गौवंशीय पशुओँ से किसानों की फसलें वरवाद हो रही है। गांव खुर्रमपुर भमोरी निवासी क्रांतिकारी शिवऔम शंखधार गायों की रक्षा हेतु संकल्प लिया है की जब तक खुर्रम पुर भमोरी में गौशाला का निर्माण नहीं होगा तब तक वहअन्न को ग्रहण नहीं करेगें उनका कहना वह15 जनवरी से जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन प्रात 10 बजे से करेंगे भमोरी गांव में गाय बीमार हैं कुछ चोटिल हैं और भूखी रहती हैं जिस वजह से उन्होंने भूख हड़ताल का वीणा उठाया है और शासन प्रशासन को पत्र भैजा है कि उनके गांव में गौशाला नहीं बना देते तब तक उनकी भूख हड़ताल जारी रहेगी ।