बदायूँ। जिलाधिकारी कुमार प्रशानत ने उद्यान विभाग द्वारा कराये जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम सखानू की मरियम बेगम पत्नी सैयद हसन के द्वारा रोपित ग्लैडियोलस की खेती का स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि ऐसी फसलों से किसानों की आय बढ़ सकती है तथा जिला उद्यान अधिकारी डा0 सुनील कुमार को निर्देशित किया गया कि ऐसे किसानों को जरवेरा, ट्यूलिप जैसे फूलों के बारे में प्रशिक्षित कर इनकी खेती कराई जाये तथा पाॅलीहाउस जैसी योजना का लाभ दिया जाये। सखानू के किसान सलीम रजा का अमरूद रोपण देखा गया। इस क्षेत्र के किसानों को अमरूद के उत्पाद बनाने हेतु खाद्य प्रसंस्करण इकाई लगाने हेतु बताया गया, जिससे फलपट्टी क्षेत्र का विकास हो सके। इसके उपरांत बदायूॅ में फलपट्टी क्षेत्र के किसानों के अमरूद क्रय-विक्रय के लिये कृषि उत्पादन मण्डी समिति नवीन मण्डी स्थल, बदायूॅ में जिलाधिकारी ने आकर मण्डी सचिव ओ0एन बाना एवं मण्डी निरीक्षक अशोक दीक्षित को किसानों को अमरूद फल क्रय-विक्रय हेतु एक टीन शेड आरक्षित करने हेतु निर्देशित किया। जिसके अनुपालन में मण्डी सचिव ने मण्डी में स्थित शेड नं0 ई-नेम फलपट्टी अमरूद फल क्रय/विक्रय के लिये आरक्षित कर दिया गया, जिसमें किसानों के लिये अमरूद फल क्रय-विक्रय की सुविधा सुलभ होगी, जिसमें केवल प्रोसेसिंग शुल्क देना होगा। जिला उद्यान अधिकारी को निर्देशित किया गया कि मण्डी में इनकी एक बैठक आयोजित की जाये, जिसमें कुछ किसानों एवं क्रेता-विक्रेताओं को भी बुलाया जाये।