विसौली।थाना क्षेत्र के एक गांव में बीती सांय किसी बात को लेकर मां के डांटने के बाद युवती ने रात में बरामदे में फांसी का फंदा डालकर अपनी जान दे दी।जागने पर मां-बाप ने बेटी को फांसी पर लटके देखा तो उनके होश उड़ गए।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।
रविवार की सुवह थाना क्षेत्र के ग्राम कोट रतनपुर निवासी गजराज की बेटी काजल (18) ने रात में बरामदे में कुंदे में रस्सी से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।परिजनो ने बताया बीती सांय किसी बात को लेकर काजल की मां ने उसे डांट दिया था।शाम को सब लोगो ने साथ में खाना खाया और सो गये।काजल बरामदे में सोई थी जबकि काजल के मां-बाप बाहर सो रहे थे।सुवह को जब मां-बाप उठे तो उन्होंने बरामदे में काजल को फांसी पर लटके देखा तो उनके पैरों तले ज़मीन खिसक गई।युवती के फांसी पर लटके होने की खबर गांव में आग की तरह फैल गई और देखने वाले ग्रामीणो का तांता लग गया बाद में ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।काजल की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।