संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत,परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
अलापुर।थाना क्षेत्र के एक गांव में विवाहिता की बीमारी के चलते मौत हो गई।ससुरालीजन ने मौत की खबर विवाहिता के परिजनो को दी।मौके पर पहुंचे परिजनो ने घटना की सूचना पुलिस को दी साथ ससुरालियो पर हत्या का आरोप भी लगाया है।पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।
रविवार की दोपहर थाना क्षेत्र के ग्राम कुपरी निवासी शिवराज की शादी थाना दातागंज के ग्राम विहारीपुर अजब निवासी लोचन लाल की बेटी सुनीता (30) के साथ हुई थी।जिसकी आज दोपहर बीमारी के चलते मौत हो गई।सुनीता के ससुरालियो ने बताया कि सुनीता दो-तीन दिन से बीमार थी जिसे पड़ोस के गांव भसराला में डॉक्टर के यहां दिखाया पर हालत में सुधार न होने पर उसे अलापुर में एक चिकित्सक को दिखाया।बाद में सुनीता की हालत बिगड़ने से उसकी मौत हो गई।सुनीता की मौत के बाद ससुरालीजन ने सुनीता के मायके वालो को उसकी मौत की खबर दी।मौत की खबर मिलते ही सुनीता के मायके वाले पहुंच गये और पुलिस को घटना की सूचना दी।मायके पक्ष ने आरोप लगाते हुए कहा कि ससुरालियो ने सुनीता की गला दबाकर हत्या की है क्यूंकि उसके गले पर रस्सी के निशान हैं।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।
