बदायूँ: शेखूपुर विधायक धर्मेंद्र शाक्य ने बाली बाल लीक दौरी 2021 का शनिवार को आवास विकास में तीन दिवसीय टूर्नामेंट का उद्धघाटन किया।टूर्नामेंट के मुख्य आयोजक ठा. रवि प्रताप सिंह ने मा विधायक जी को ट्राफी भेट कर सम्मानित किया मा विधायक जी बाली बाल टीम के खिलाड़ियो से परिचय कर शुभकामनाये दी।इस टूर्नामेंट में 24 टीमों ने अपनी भागीदारी की जिसमे म्याऊ, आवास विकास,उझानी,दातागंज, बरेली, शेखूपुर, दौरी नरोत्तमपुर, समेत कई टीमो ने टूर्नामेंट में भाग लिया। इस दौरान मा विधायक जी कहा बाली बाल हमारे देश प्राचीन खेल है हमारे देश के युवाओ का रुझान बाली बाल की ओर काफी तेजी से बढ़ रहा हैं और बढ़ता ही रहेगा। हमारे देश के युवा ही देश की विकसित कर सकते है।खेल खेलने से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है और स्वस्थ्य शरीर ही देश को विकसित कर सकता है टूर्नामेंट के पहले मैच में श्रेष्ठ खिलाड़ी को पुरस्कार भेट किया। इस टूर्नामेंट की कमेटी में अभय प्रताप सिंह,मयंक गुप्ता, राहुल,राजा प्रकाश ने मा विधायक जी आभार ब्यक्त किया इस मौके पर भाजपा बरिष्ठ नेता धर्म सिंह शाक्य,सोनू सक्सेना, कुणाल खान समेत सेकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे