पूर्व एमएलसी जितेंद्र यादव ने जाना पीड़ित परिवार का हाल ,50 हजार रुपये की नगदी आर्थिक मदद के रूप में दी

खितौरा (बदायूँ) गैंगरेप के बाद हत्या की पीड़िता के परिवार से मिलने लगातार राजनीतिक लोग पहुंच रहे हैं। भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं पूर्व एमएलसी जितेंद्र यादव भी पीड़ित परिवार से मिले। घटना पर दुख प्रकट करते हुए पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद के रूप में 50 हजार की नकदी दी।
इस अवसर पर पूर्व एमएलसी ने कहा, घटना से हृदय द्रवित है। पीड़ित परिवार के संपर्क में रहूंगा। अपना फोन नंबर दे कर दिल्ली में इलाज कराने के लिए भी कहा है। पुलिस इस मामले की निष्पक्षता से जांच कर रही है। जांच में दोषियों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा। मुख्यमंत्री भी ऐसे मामलों में कार्रवाई के लिए सख्त हैं। पीड़ित परिवार को न्याय मिलेगा।

You may have missed