जिले भर के ब्राह्मणों में खुशी की लहर,आज सोमवार को होगा स्वागत समारोह बदायूं।अखिल भारतीय ब्राह्मण उत्थान मंच के प्रदेश संगठन मंत्री के द्वारा शनिवार को बदायूं का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया।खबर मिलते ही जिले भर के ब्राह्मण समाज मे खुशी की लहर दौड़ गई।बधाईयां देने वालो का तांता लग गया। शनिवार देर रात को अखिल भारतीय ब्राह्मण उत्त्थान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. मंजू शुक्ला व प्रदेश संगठन मंत्री पंडित अभिषेक द्विवेदी के द्वारा कस्वा सैदपुर निवासी पंडित देवेश मिश्र आचार्य को जिलाध्यक्ष बदायूं मनोनीत किया गया।जैसे ही यह खबर शुभचिंतकों के बीच पहुंची बैसे ही बधाइयां देने वालो का तांता लग गया । जिले भर में स्वागत समारोह सोमवार को शुरू किया जाएगा। मनोनयन पत्र मिलने के बाद पंडित देवेश मिश्र आचार्य ने कहा कि जिले भर के ब्राह्मणों के सुख दुख में शामिल होने के अलावा उनकी हर समस्या का समाधान हर स्तर पर कराया जाएगा। बैसे तो देवेश मिश्र अमर प्रभात अखवार के क्राइम रिपोर्टर है और हर सम्भव लोगों की मदद करना उनकी आदत में सुमार है।ऐसे में उंन्हे जिलाध्यक्ष बनना ब्राहमण समाज के अलावा भी लोगों को राहत देने बाला सावित होगा।