पुलिस ने वारन्टी युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल

daa813c5-9dec-478c-85af-93ab769354e8

उझानी।कोतवाली क्षेत्र के एक मौहल्ले में रहने वाला वारन्टी युवक काफी समय से फरार चल रहा था।वारन्टी युवक के घर पर हाेने की सूचना मिलने पर पुलिस ने गाँव में मौके पर पहुंचकर युवक को हिरासत में लेकर कानूनी कार्यवाही के बाद जेल भेजा है।

रविवार को कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पतौरा निवासी वृह्मप्रकाश उर्फ लल्ला पुत्र बलवन्त यादव काफी समय से वांछित चल रहा था।पुलिस को वांछित वारंटी युवक के घर पर होने की सूचना मिलते ही एस.आई लव गिरि हमराह कांस्टेबिल रवि कुमार ने वारन्टी युवक वृह्मप्रकाश उर्फ लल्ला को उसके घर से गिरफ्तार कर थाने ले आये।पुलिस ने वारन्टी युवक को कानूनी कार्यवाही के बाद जेल भेजा है।