बदायूं।अखिल भारतीय आंगनबाड़ी कर्मचारी महासभा की मासिक बैठक का आयोजन आसफपुर क्षेत्रीय प्रशिक्षण संस्थान परिसर में हुआ! बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष राजेश कुमार सक्सेना ने कहा कि अब आर-पार की लड़ाई का समय आ गया है !आंगनबाड़ी की एक निश्चित मांग निश्चित हो वेतनमान _इस मौके पर जिला मंत्री मधु शर्मा ने कहा कि दिल्ली में 27 अगस्त को एक दिवसीय धरना की तैयारी में अभी से जुट जाएं सभी बहने 26 अगस्त की शाम को ट्रेन द्वारा दिल्ली के लिए प्रस्थान करे गी! ब्लॉक अध्यक्ष खजाना देवी ने कहा कि संगठन की मजबूती के तन मन धन जरूरी है सभी बहने जागरूक हो जाएं और अपनी लड़ाई सिस्टम से लड़े! इस मौके पर न्याय पंचायत गुलरिया ;सरिता यादव मुसिया नगला राज किशोरी संतोष ;आसफपुर खेमा देवी, राजटिकोली गीता सक्सेना, सीकरी हीरेश्वरी दामरी कुमकुम, वीर वाला ,मीना कुमारी, हेमलता, शीला देवी, प्रीति शर्मा ,सरोज, पूजा ,गायत्री देवी ,मालोदेवी ,राज किशोरी ,वीरवती किरन बाला हेमलता नेम बती सुनीता आदि मौजूद रहे !विशेष सहयोग दिनेश यादव का रहा