निर्भय सक्सेना की पुस्तक ‘कलम बरेली की’ का संतोष गंगवार ने किया विमोचन
कारगिल विजय युद्ध के बहादुर सिपाहियों का भी हुआ सम्मान — उपजा प्रेस क्लब में भी ‘कलम बरेली की’ का विमोचन
बरेली। मानव सेवा क्लब के तत्वावधान में शनिवार को रोटरी भवन में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर हुए कार्यक्रम में कारगिल विजय युद्ध के जांबाज सिपाही प्रथमेश गुप्ता और जगदीश यादव को बहादुरी के लिये प्रशस्ति पत्र’ स्मृति-चिन्ह और उत्तरीय प्रदान करके सम्मानित किया गया। गीत-संगीत में विशेष योगदान के लिए “द्वितीय नरेश चंद्र अत्रि स्मृति सम्मान” कपिल खेर को दिया गया। सम्मान पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने प्रदान किये। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार निर्भय सक्सेना द्वारा संपादित “कलम बरेली की” पुस्तक का विमोचन भी पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने किया। उन्होंने पुटक की सराहना की और कहा कि ऐसे कार्यक्रम करना बहुत अच्छा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. एन. एल. शर्मा ने की। उन्होंने निर्भय सक्सेना की ‘कलम बरेली की’ पुस्तक को अच्छा संग्रह बताया। संचालन सुरेंद्र बीनू सिन्हा ने किया। सभी का स्वागत वेदप्रकाश सक्सेना ने किया। क्लब के बारे में जानकारी महासचिव अभय सिंह भटनागर ने दी। मधु वर्मा ने सरस्वती वंदना की। वन्दे मातरम शकुन सक्सेना, चित्रा जौहरी ने किया। अजय चौहान और उनकी टीम ने देशभक्ति के जोशीले गीत सुनाकर वाहवाही लूटी। सी. ए. राजेन विद्यार्थी, मुकेश सक्सेना, धनंजय शर्मा, सत्येन्द्र सक्सेना, सुरेश बाबू मिश्रा सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। सभी का आभार निर्भय सक्सेना ने व्यक्त किया। अगले दिन 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर उपजा प्रेस क्लब प्रांगण में झंडारोहण क्लब के अध्यक्ष डॉक्टर पवन सक्सेना ने किया। उपाध्यक्ष निर्भय सक्सेना, डॉ राजेश शर्मा महामंत्री धर्मेंद्र सिंह बंटी सचिव आशीष कुमार जौहरी कोषाध्यक्ष पुत्तन सक्सेना एवं प्रेस क्लब सदस्यों द्वारा झंडारोहण के बाद राष्ट्रीय गान हुआ। उपजा प्रेस क्लब के समस्त पदाधिकारी गणों एवं सदस्यों के साथ साथ कई गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे !
इसके बाद वरिष्ठ पत्रकार निर्भय सक्सेना के द्वारा लिखित पुस्तक ‘कलम बरेली की’ का विमोचन के हुआ । उपजा प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ. पवन सक्सेना व उपाध्यक्ष डॉ राजेश शर्मा के साथ-साथ अन्य वरिष्ठ लोगों का संबोधन उर्जा पूर्ण एवं गौरवान्वित विषयों से ओतप्रोत रहा ! सभी ने निर्भय सक्सेना द्वारा लिखी पुस्तक “कलम बरेली की” को लेकर अपने विचार प्रकट किए एवं पुस्तक की सराहना की । इस अवसर पर उपजा प्रेस क्लब अध्यक्ष डॉक्टर पवन सक्सेना ने कहा कि हम सभी को पत्रकारिता के माध्यम से समाज के हितों का ध्यान रखना है। उन्होंने सभी पत्रकारों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई व शुभकामनाएं प्रदान की। इस अवसर पर निर्भय सक्सेना, डॉ राजेश शर्मा , धर्मेंद्र सिंह बंटी, आशीष कुमार जौहरी, पुत्तन सक्सेना, कृष्ण राज यादव, कुमार विनय, रमेश गौतम, जनार्दन आचार्य, वीरेंद्र अटल, विशाल गुप्ता, पंकज शर्मा, अशोक शर्मा लोटा, विजय सिंह, अनुराग निर्मल, विजय बब्बल, अजय मिश्रा, संजय सक्सेना, अनूप मिश्रा, नीरज आनंद, हरीश चंद्रा, गुडविन मसीह, विपिन शर्मा, सुरेश रोचानी, ललित सिंह, पम्मी वारसी समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे ।