बरेली। थाना प्रेमनगर पुलिस ने माननीय न्यायालय से लंबे समय से फरार चल रहे लूट के वारंटी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। मा० न्यायालय एसीजेएम-5 बरेली से वाद संख्या 1023/97 धारा 392/411 भादवि सरकार बनाम राममोहन में बीते 17 वर्षों से गैरहाजिर चल रहे वारंटी संतोष उर्फ गुड्डू को पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली द्वारा वांछित एवं फरार वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। इसी क्रम में थाना प्रेमनगर पुलिस ने अभियुक्त संतोष उर्फ गुड्डू पुत्र रामपाल सिंह, निवासी नवादा शेरखान, थाना बारादरी, बरेली को गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया कि वह वर्ष 2009 से उक्त मुकदमे में न्यायालय में पेश नहीं हुआ था और लगातार फरार चल रहा था। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष अग्रिम विधिक कार्रवाई हेतु प्रस्तुत किया गया। इस सफल गिरफ्तारी में थाना प्रेमनगर पुलिस टीम की अहम भूमिका रही, जिसमें प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार, उपनिरीक्षक ऋषिपाल सिंह तथा कांस्टेबल अमरीश कुमार शामिल रहे।