बरेली। ज़ीनत कॉन्वेंट स्कूल में कक्षा पाँचवीं के विद्यार्थियों के लिए भावपूर्ण एवं उल्लासपूर्ण विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यार्थियों के स्वागत और शुभकामनाओं के साथ हुई। स्कूल के मैनेजर डॉ. क़दीर अहमद ने सभी बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए उन्हें निरंतर मेहनत और अनुशासन के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया। समारोह में स्कूल की प्रिंसिपल सबा खान ने कक्षा पाँचवीं की छात्रा अलसिफा को “मिस फेयरवेल” का ताज पहनाकर सम्मानित किया। प्रिंसिपल द्वारा मिस्टर फ्रेसर को बैज लगाया गया, जबकि वाइस प्रिंसिपल शिफा ख़ानम ने मिस ज़ैनब को रिबन पहनाया। मीनल मोईन ने सभी विद्यार्थियों को मेडल और उपहार देकर सम्मानित किया, जिससे बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। इस अवसर पर वाइस प्रिंसिपल शिफा खानम के साथ मीनल मोइन, आरज़ू, अलीशा, कशिश, शफक, फलक, फरहा, सुम्बुल, अनामता, उज्मा, आफरीन, सानिया, रेशुत टंडन, सानिया मिर्जा सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएँ उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के अंत में डॉ. क़दीर अहमद ने सभी अतिथियों, शिक्षकों और विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया।