बरेली। थाना बहेड़ी पुलिस ने अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार दिनांक 14 दिसंबर 2025 को वादी मोहम्मद सलीम पुत्र महतदाब हसन निवासी सिलीजागीर, थाना बहेड़ी, बरेली ने तहरीर देकर बताया था कि उसके घर से एटीएम कार्ड चोरी कर 25 हजार रुपये निकाल लिए गए। रुपये वापस मांगने पर आरोपी द्वारा गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई। इस मामले में थाना बहेड़ी पर अभियुक्त शोएब पुत्र फराईम निवासी ग्राम सिली जागीर, थाना बहेड़ी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना बहेड़ी पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए 27 जनवरी को रात करीब 10:20 बजे कस्बा बहेड़ी से अभियुक्त शोएब को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अभियुक्त ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए गलती होने की बात कही। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार अभियुक्त शोएब का आपराधिक इतिहास भी है। उसके विरुद्ध पहले से ही थाना बहेड़ी में बीएनएस एवं पॉक्सो एक्ट से संबंधित एक अन्य मामला दर्ज है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए उसे जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक शेखर, उपनिरीक्षक अंकित सिंह बघेल, कांस्टेबल श्यामसुंदर एवं कांस्टेबल नीटू शामिल रहे।