बरेली। थाना फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए 33 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया अभियुक्त साहिल पुत्र मतलूम, निवासी मोहल्ला सराय वार्ड नंबर 15, कस्बा व थाना फतेहगंज पश्चिमी बताया गया है। पुलिस के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में 27 जनवरी को थाना फतेहगंज पश्चिमी की पुलिस टीम गश्त पर थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली, जिस पर पुलिस ने चिटौली अंडरपास के नीचे चिटौली की ओर जाने वाले रास्ते पर घेराबंदी कर अभियुक्त को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से 33 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। इस संबंध में थाना फतेहगंज पश्चिमी पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह चलते-फिरते अज्ञात वाहनों से स्मैक खरीदता था और ट्रक व टैम्पू चालकों को महंगे दामों पर बेचकर अपना और परिवार का खर्च चलाता था। उसने कुछ गोपनीय जानकारियां भी दी हैं, जिनकी पुलिस द्वारा गहन जांच की जा रही है। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अनूप सिंह एवं हेड कांस्टेबल विपिन कुमार शामिल रहे। पुलिस का कहना है कि मादक पदार्थों के नेटवर्क को तोड़ने के लिए आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।