श्री गुलाबराय मॉन्टेसरी स्कूल के पूर्व छात्र नील शर्मा बने लेफ्टिनेंट, विद्यालय में हुआ भव्य स्वागत
बरेली। श्री गुलाबराय मॉन्टेसरी स्कूल, डोहरा रोड परिसर के लिए आज का दिन गर्व और प्रेरणा से भरा रहा। विद्यालय के पूर्व मेधावी छात्र नील शर्मा ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट का पद प्राप्त कर न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे विद्यालय का नाम रोशन किया। लेफ्टिनेंट बनने के बाद नील शर्मा का विद्यालय में पहली बार आगमन हुआ, जहां स्कूल प्रबंधन, शिक्षकों और विद्यार्थियों ने उनका भव्य स्वागत किया।
नील शर्मा वर्ष 2022 में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) में चयनित हुए थे, जहां उन्होंने तीन वर्षों तक प्रशिक्षण लिया। इसके बाद उन्होंने देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) में एक वर्ष का उन्नत प्रशिक्षण प्राप्त किया। वर्तमान में वह सिलीगुड़ी में तोपखाना अधिकारी के रूप में तैनात हैं।
विद्यालय के मुख्य द्वार पर पहुंचते ही तालियों की गड़गड़ाहट से उनका अभिनंदन किया गया। प्रधानाचार्य ने पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह भेंट कर कहा कि नील की यह उपलब्धि पूरे विद्यालय परिवार के लिए गौरव का विषय है।
विद्यालय के सभागार में आयोजित विशेष सत्र में लेफ्टिनेंट नील शर्मा ने छात्रों को संबोधित करते हुए अपने स्कूल जीवन की यादें साझा कीं। उन्होंने कहा कि सेना में चयन के लिए शारीरिक फिटनेस के साथ मानसिक अनुशासन और समय प्रबंधन अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने छात्रों को असफलता से न डरने और उसे सीखने का अवसर मानने की प्रेरणा दी।
नील शर्मा ने कहा, “जब मैं इस स्कूल की यूनिफॉर्म पहनता था, तब एक सपना था कि एक दिन देश की वर्दी पहनूंगा। आज वह सपना पूरा हुआ है, जिसमें मेरे शिक्षकों का बहुत बड़ा योगदान है।”
कार्यक्रम के बाद उन्होंने छात्रों से अनौपचारिक बातचीत करते हुए एनडीए की तैयारी के टिप्स दिए और देश सेवा के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यालय का माहौल उत्साहपूर्ण रहा और शिक्षकों ने उम्मीद जताई कि नील शर्मा से प्रेरणा लेकर अन्य छात्र भी भविष्य में देश का नाम रोशन करेंगे।













































































