कुमारतनय वैश्य समाज के राष्ट्रीय युवा संगठन के क्रिकेट टूर्नामेंट में बीसलपुर को हरा कर बिलारी टीम विजेता रही
बदायूँ। 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कुमारतनय वैश्य समाज के राष्ट्रीय युवा संगठन के तत्वावधान में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य फाइनल मुकाबला बदायूँ स्पोर्ट्स स्टेडियम में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। क्रिकेट मैच का शुभारंभ सर्वप्रथम कुमारतनय वैश्य समाज के आराध्य देव, शिवपुत्र देवसेनापति भगवान कार्तिकेय की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया। यह शुभारंभ
महासभा मंत्री अमर वैश्य, कोषाध्यक्ष वेद प्रकाश, राष्ट्रीय युवा संगठन अध्यक्ष निखिल वैश्य, राष्ट्रीय युवा संगठन मंत्री अंकित वैश्य, बदायूँ सभा अध्यक्ष शैलेंद्र वैश्य एवं बदायूँ युवा संगठन अध्यक्ष पल्लव वैश्य के कर-कमलों द्वारा संपन्न हुआ।

इस अवसर पर कुमारतनय वैश्य क्रिकेट टूर्नामेंट (जोन–1) के अंतर्गत बदायूँ एवं बीसलपुर नगर की टीमों के मध्य सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमें बीसलपुर टीम विजेता रही।
इसके उपरांत जोन–2 की विजेता टीम बिलारी एवं जोन–1 की विजेता टीम बीसलपुर के मध्य फाइनल मुकाबला हुआ, जिसमें बिलारी क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजय प्राप्त की।
टूर्नामेंट में भाग लेने वाली
जोन–1: बदायूँ, बरेली, पीलीभीत, बीसलपुर
एवं
जोन–2: रामपुर, मुरादाबाद, संभल, बिलारी
की सभी टीमों के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय कुमारतनय वैश्य युवा संगठन के अध्यक्ष, मंत्री एवं कोषाध्यक्ष द्वारा प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
विजेता टीम बिलारी को
कुमारतनय वैश्य समाज के वरिष्ठ संरक्षक सूर्य प्रकाश वैश्य (HS),
राष्ट्रीय महासभा महामंत्री अमर वैश्य,राष्ट्रीय महिला सभा कोषाध्यक्ष प्रज्ञा वैश्य (बिलारी),
भाजपा ब्रज क्षेत्र उपाध्यक्ष एवं समाज के वरिष्ठ परामर्शक व युवा संगठन के पूर्व अध्यक्ष अशोक भारती,राष्ट्रीय अध्यक्ष निखिल वैश्य,राष्ट्रीय मंत्री अंकित वैश्य,
तथा युवा संगठन अध्यक्ष पल्लव वैश्य के द्वारा विजेता ट्रॉफी एवं पदक प्रदान कर टीम कप्तान को सम्मानित किया गया।
इस आयोजन को सफल बनाने में
कुमारतनय वैश्य युवा संगठन से
अध्यक्ष पल्लव वैश्य, मंत्री प्रखर वैश्य, कोषाध्यक्ष अर्पित वैश्य, शांतनु, सागर, विशाल, नितिन,
तथा महासभा से
मंत्री संदीप वैश्य, कोषाध्यक्ष किशोर वैश्य, अनुपम गुप्ता (एडवोकेट),
महिला सभा से
अध्यक्ष पूनम वैश्य, अंजना वैश्य, रेखा गुप्ता,
युवा महिला सभा से
अध्यक्ष ऋतु गुप्ता, टिंकल गुप्ता, ईशा, रितिका
एवं अन्य समस्त स्वजातीय बंधुओं का सराहनीय सहयोग रहा।
बाहर से पधारे सभी नगरों के स्वजातीय बंधुओं का कुमारतनय वैश्य युवा संगठन, बदायूँ द्वारा उपहार, जलपान एवं भोजन के साथ भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।













































































