बदायूँ। डिस्ट्रिक्ट सिविल बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव को लेकर सोमवार को नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। चुनाव अधिकारीगण के समक्ष दोपहर 1:30 बजे तक विभिन्न पदों के लिए नामांकन पत्र दाखिल किए गए। अध्यक्ष पद के लिए सुनील कुमार सक्सेना एडवोकेट ने नामांकन किया, जबकि वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर मधुकर शर्मा एडवोकेट का नामांकन प्राप्त हुआ। उपाध्यक्ष पद पर रक्षित सरन एडवोकेट एवं हरिप्रताप सिंह एडवोकेट, वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए संदीप सिंह एडवोकेट ने नामांकन दाखिल किया। महासचिव पद पर विवेक कुमार रैदड़ एडवोकेट, कोषाध्यक्ष पद पर रामचन्द्र रैदड़ एडवोकेट, संयुक्त सचिव प्रशासन पद पर स्वाति गुप्ता एडवोकेट, संयुक्त सचिव प्रकाशन पद पर अंकित श्रीवास्तव एडवोकेट तथा संयुक्त सचिव पुस्तकालय पद पर वैभव गुप्ता एडवोकेट ने नामांकन किया। वरिष्ठ कार्यकारिणी के लिए अमित माथुर एडवोकेट एवं वीरेन्द्र पाल एडवोकेट, जबकि कनिष्ठ कार्यकारिणी के लिए अमित श्रीवास्तव एडवोकेट एवं अंशुल गुप्ता एडवोकेट के नामांकन प्राप्त हुए। नामांकन पत्रों की जांच एल्डर्स कमेटी द्वारा की गई, जिसमें सभी नामांकन वैध पाए गए। नामांकन वापसी के लिए अपराह्न 3:00 बजे तक का समय निर्धारित किया गया था, लेकिन किसी भी प्रत्याशी ने नाम वापस नहीं लिया। चूंकि सभी पदों पर किसी अन्य प्रत्याशी का नामांकन नहीं हुआ, इसलिए सभी प्रत्याशियों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया।