बिल्सी। बदायूँ गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) ने भाकियू चढूनी के तहसील अध्यक्ष रामसिंह व ब्लॉक अध्यक्ष यादवेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में 26 जनवरी की तिरंगा यात्रा बिल्सी में निकाली गई। जिसे बिल्सी खैरी बस स्टैंड से ट्रैक्टर ट्रालियों के साथ भाकियू चढूनी ने मार्च निकाला जिसमें आसपास से भारी संख्या में लोगो की मौजूदगी रही और इस यात्रा को 77वा गणतंत्र दिवस के रूप में तिरंगा यात्रा बिल्सी में निकाली गई। जो अटल चौक से होते हुए अंबियापुर चौराहे पर तिरंगा झंडा लगाकर पुष्प अर्पित कर जिला अध्यक्ष सतीश साहू ने कहा देश को तरक्की और उन्नति की ओर बढ़ाने के लिए सबको मिलजुल कर रहना होगा और देश की तरक्की के लिए एक साथ काम करना होगा जो भी भेदभाव हैं देशभक्ति के लिए अपने देश के लिए हमें भूलना होगा और एक साथ मिलकर रहना और अपने बच्चों को देश की उन्नति के लिए शिक्षित करना जिस देश का भला हो तभी हम हमारा देश आगे बढ़ सकेगा। इस अवसर पर जिला महासचिव बीयीशु दास, नूरुद्दीन ठेकेदार, रजनेश उपाध्याय, ब्लॉक यादवेंद्र सिंह यादव, राम रहीस यादव, बब्बू खा किसान नेता, रईस मलिक,अजय सैनी, शहंशाह, प्रेम सिंह, शैलेश,हरपाल,वसीम, अनवीर आदि लोग मौजूद रहे।