50 पौव्वा अवैध शराब पकडी, दो गिरफ्तार
सहसवान। कोतवाली पुलिस ने एक व्यक्ति को 50 पौव्वा अवैध शराब समेत गिरफ्तार किया है। साथ ही अवैध शराब के मुकदमे के एक नामजद आरोपित को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा है। कोतवाल पंकज लवानिया ने बताया कि रविवार को पुलिस ने क्षेत्र के गांव रसूलपुर टप्पा मलसई निवासी दिनेश उर्फ़ दिन्नी को जमालपुर पीयरी जाने वाले मार्ग से गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के पास से पुलिस को अवैध शराब के 50 पौव्वा बरामद हुए। आरोपित अवैध शराब के मुकदमे में वांछित चल रहा था। इधर, पुलिस ने गांव चंदनपुर निवासी राघेश्याम को चोई की पुलिया के पास से गिरफ्तार किया। यह आरोपित भी अवैध शराब के मुकदमे में वांछित चल रहा था। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई ईशम सिह, कां0 रामकुमार, प्रभात कुमार आदि शामिल रहे।
