पंचायत निर्वाचन नामावली तैयार30 दिसम्बर तक दावे-आपत्तियाँ आमंत्रित

Screenshot 2025-12-23 191009


बदायूँ । निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ने जनपद बदायूँ के समस्त तहसील के समस्त विकासखण्ड की समस्त ग्राम पंचायतों के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों के निर्वाचकगण को सूचित करते हुए बताया है कि उत्तर प्रदेश पंचायत राज (निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण) नियमावली, 1994 के अनुसार निर्वाचक नामावली तैयार हो गई है और उसकी एक प्रति निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय, उपजिलाधिकारी/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय, विकास खण्ड कार्यालय एवं समस्त ग्राम पंचायत कार्यालय में बी0एल0ओ0 के माध्यम से में निरीक्षण के लिए उपलब्ध है। कोई भी व्यक्ति इस निर्वाचक नामावली का कार्यालय समय में निरीक्षण कर सकता है। उन्होंने बताया कि यदि नामावली में किसी नाम के सम्मिलित किये जाने के लिए कोई दावा अथवा किसी प्रकार के अन्य विवरणों के सम्बन्ध में कोई संशोधन अपेक्षित हो अथवा सम्मिलित किसी नाम के सम्बन्ध में कोई आपत्ति हो तो उसे 30 दिसम्बर, 2025 को या उससे पूर्व प्रपत्र 2, 3 या 4 में, जो भी उपयुक्त हो, दाखिल किया जाए। प्रत्येक ऐसा दावा या आपत्ति उनके कार्यालय, उपजिलाधिकारी अथवा सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय, विकास खण्ड कार्यालय एवं सम्बन्धित बी0एल0ओ को दी गई तिथि तक प्रस्तुत किया जा सकता है।