25 दिसम्बर को भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयन्ती पर होंगे कार्यक्रम आयोजित

Screenshot 2025-12-23 191257

बदायूँ। मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य शासन स्तर से भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयन्ती/जन्म शताब्दी वर्ष के समापन के अवसर पर 25 दिसम्बर, 2025 को समारोह पूर्वक कार्यक्रम मनाये जाने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने बतायाकि जनपद बदायूँ में भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयन्ती / जन्म शताब्दी वर्ष के समापन के अवसर पर 25 दिसम्बर 2025 को राजकीय महाविद्यालय आवास विकास, बदायूँ में मा0 जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाने हेतु सम्बंधित अधिकारीगण को दायित्व सौंपे गए हैं।