तहसील भाजपा नेताओं की दलाली के अड्डे बन चुके

बदायूँ: समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक आज सपा जिलाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह यादव की अध्यक्षता में सपा कार्यालय पर आयोजित की गई,संचालन राजीवराज गुप्ता ने किया।बैठक में संगठन को और अधिक मजबूत करने पर व पार्टी की नीतियों को गांव व वार्ड स्तर तक पहुचाने पर रणनीति बनाई गई।बैठक को संबोधित करते हुए सपा जिलाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह यादव ने कहा कि वर्तमान में केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकारों के जुल्म व अत्याचार अपने चरम सीमा पर हैं,प्रदेश की भाजपा सरकार व उसके मंत्री व विधायक जनता की समस्याओं को सुनने की बजाय अपनी जेबें भरने में लगे हुए हैं,थाने और तहसील भाजपा नेताओं की दलाली के अड्डे बन चुके हैं,गांवों की भोली-भाली जनता अधिकारियों के चक्कर लगा लगा कर परेशान हो चुकी है,कोरोना की महामारी के बाद भाजपा नेताओं व अफसरशाही का ये रवैया जनता पर दोहरी मार कर रहा है,संकट की इस घड़ी में हम सभी समाजवादियों का ये कर्तव्य है कि गाँव गाँव जाकर आमजनता की परेशानियों को सुने व उन्हें तत्काल यथासम्भव सुलझाने का प्रयास करें व इसके साथ साथ पार्टी की नीतियों का भी प्रचार प्रसार करें।इस मौके पर पूर्व विधायक आशुतोष मौर्य,पूर्व विधायक मुस्लिम खाँ, पूर्व डी0 सी0 बी0 चेयरमैन ब्रजेश यादव,वरिष्ठ सपा नेता फखरे अहमद शोबी,दर्जा मंत्री रजनीश गुप्ता,अवनीश यादव, यासीन गद्दी,अवधेश यादव,गुलफाम सिंह,बलवीर सिंह,फरहत अली,उदयवीर शाक्य,ओमवीर सिंह,रामवीर सिंह,किशोरी लाल शाक्य,जवाहर सिंह,फहीम उद्दीन,ऋषि पाल सिंह धोबी,संतोष कश्यप,नाजमा बरकाती,सलीम अहमद,मोतशाम सिद्दीकी,मो0 मियाँ,प्रदीप गुप्ता, तनवीर हसन खाँ,राहुल कुर्मी,शशांक यादव,खजाना देवी,आकाश मिश्रा,गुड्डू गाज़ी,धर्मेन्द्र उपद्धयाय,रामेश्वर शाक्य, स्वाले चौधरी, नरोत्तम सिंह,वैभव उपद्धयाय,जहाँगीर खाँ, सदाक़त हुसैन,महेंद्र सागर,प्रशांत यादव,सुभाष यादव,रामवीर कश्यप,महेश सक्सेना,रामसिंह कश्यप,लताफ़त हुसैन,अनिल कुशवाहा,महेंद्र प्रताप,निहाल मौर्य,शाहनवाज़ खाँ,मो0 नजर,सुमन कश्यप,प्रेमवती शाक्य,रजनी जोशी,राखी जोशी,कंचन,पुष्पा शाक्य,मुन्नी शाक्य,भूरी,सैय्यद नसरीन,संजीदा,कुसुम भारती,सुमन यादव,सिम्मी,अनवार हुसैन,इफ्तखार उद्दीन,शमीम गद्दी, मुकीम गद्दी,अनस गद्दी,आदिल यासीन एड0,विकार उद्दीन,आमिर हुसैन,रेहान हुसैन,सुमित गुप्ता,राजपाल शर्मा,जयवीर चंद्रवंशी,ध्रुव यादव,प्रभात अग्रवाल आदि सहित तमाम लोग मौजूद रहे।