बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे ई-रिक्शा पुलिस ने पकड़े
उझानी।नगर में चल रहे सभी ई-रिक्शा पुलिस ने पकड़ लिये गये हैं। जिनको कोतवाल ने थाना परिसर में खड़ा करवा दिया, साथ ही न चलाने का आदेश दिया है। जिसको लेकर ई रिक्शा चालक सड़क पर आ गये। उन्होंने नगर पालिका जाकर भी पुलिस द्घारा पकड़े गए ई-रिक्शा की शिकायत की।
शनिवार की सुवह प्रभारी निरीक्षक विशाल प्रताप सिंह ने नगर में बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे 32 ई-रिक्शा को पकड़वाकर थाने में खड़ा कर दिया।प्रभारी निरीक्षक ने बिना रजिस्ट्रेशन चल रहे ई-रिक्शा चालको को जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन कराने की हिदायत के बाद छोड़ते हुए कहा कि बिना रजिस्ट्रेशन ई-रिक्शा दोबारा चलाते पकड़े जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।
