बदायूं । जिला युवा कांग्रेस कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष शफी अहमद के प्रथम आगमन पर प्राइवेट बस स्टैंड स्थित जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह के कैम्प कार्यलय पर स्वागत समारोह रखा गया जिसमे नवनियुक्त युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष शफी अहमद का कांग्रेसजनों ने फूलमालाओं से स्वागत किया इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि शफी अहमद के नेतृत्व में बदायूं में युवा कांग्रेस युवाओं में अपनी एक अलग पहचान बना रही है लोकसभा से जिला हुई कमेटी को और मजबूती और बल युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष शफी अहमद के नेतृत्व में मिलेगा जिस तरह संघर्ष कर युवा कांग्रेस युवाओं तक पहुँचाने का कार्य शफी अहमद कर रहे है आगे युवा कांग्रेस बदायूं में युवाओं के बीच कांग्रेस की नीति रीति को पहुँचा कर कांग्रेस को मजबूती प्रदान करेगी इस अवसर पर नवनियुक्त युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष शफी अहमद ने कहा कि युवा कांग्रेस के संगठन में हर वर्ग को स्थान दिया जाएगा। जो अभी तक संगठन में नहीं आ पाए उन्हें भी मौका दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि देश में अगर कोई सबसे ज्यादा परेशान है तो वो युवा और किसान हैं। कांग्रेस पार्टी हमेशा गरीब, युवा और किसानों के साथ खड़ी रहेगी। आने वाले समय में देश को बचाने के लिए युवा कांग्रेस दिन रात काम करती रहेगी। हम लाठी और गोली खाने के लिए तैयार हैं। कांग्रेस के एक-एक कार्यकर्ता के डीएनए में लाठी खाना और जेल जाना है। पार्टी ने जो भरोषा मुझ पर जताया है एवम नववर्ष का उपहार मुझे युवा कांग्रेस के जिले की कमान देकर दिया है में युवा कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास , प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष ओमवीर यादव, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह एवम नेतृत्व का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूँ इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी महासचिव धर्मवीर सिंह, अल्पसंख्यक विभाग चेयरमैन बफाती मियां, जिला कांग्रेस कमेटी सचिव बाबू चौधरी, जिलासचिव फरहान हुसैन, जिलासचिव अरबाज़ रजी, इफ़्तिख़ार खान, दिनेश, शाहिद, सबलू, जसीम, पंकज कुमार आदि कांग्रेसजन मौजूद रहे