भाकियू ने किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर सरकार को ललकारा
बदायूं ।भारतीय किसान यूनियन टिकैत की मासिक पंचायत मालवीयआवास गृह मैं आहूत करके सरकार प्रशासन को ललकार। अन्न दाताओं की समस्याओं का निराकरण नहीं होता है डीएपी उपलब्ध नहीं कर पाई प्रदेश सरकार मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना ने आज अपने विचार रखते हुए कहा प्रशासन को इन अन्नदाता पर रहम करना चाहिए डीएपी की क़िल्लत दूर नहीं की गई है गेहूं की बुवाई खत्म होने पर आई परंतु सहकारी समितियां पर डीएपी नहीं पहुंची है
मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चौधरी सौदान सिंह ने संगठन को मजबूत करने के लिए गांव-गांव गठन प्रक्रिया पर जोर देकर कहा घरों से निकलकर संगठन को मजबूत करने के लिए गठन करने की आवश्यकता है
जिला अध्यक्ष रमाशंकर शखधार ने कहा जिले का संगठन मजबूत करने के लिए सभी ब्लॉक अध्यक्ष तहसील अध्यक्षों को हर मासिक पंचायत में आना अनिवार्य होगा
सभा के अंत में मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना की माताजी की स्वर्गवास पर जिले से आए सभी पदाधिकारी कार्य करता द्वारा शोकं सभा का आयोजन किया गया जिला अध्यक्ष रमाशंकर शंखधर ने 2 मिनट का मौन धारण करके विनम्र श्रृद्धाजंलियां अर्पित कराई तथा शांति पाठ किया गया सैकड़ो लोगों द्वारा विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई इस अवसर पर जिले के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ठाकुर अजय पाल सिंहव मंडल सचिव विनोद बाबू सक्सेना जिला प्रभारी झाझन सिंह व युवा जिला अध्यक्ष अमरपाल सिंह यादव जिला महासचिव नरेंद्र सक्सेना मंडल सचिव पप्पू प्रधान ब्लॉक अध्यक्ष दहगवा नत्थू लाल यादव रविंद्र सिंह पटेल पालन सिंह पटेल जमुना प्रसाद पटेल दानवीर यादव हीरालाल मोहनलाल मौर्य तेजपाल मौर्य ब्लॉक अध्यक्ष उझानी सोमवीर सिंह दिनेश यादव तहसील अध्यक्ष सहसवान महिपाल सिंह यादव कृपाल यादव नन्हे सक्सेना कैसर अली कृष्ण पाल सिंह समेत सैकड़ो लोग उपस्थित रहे संचालन सदर तहसील अध्यक्ष अर्जुन सिंह द्वारा किया गया अध्यक्षता जमुना सिंह पटेल द्वारा की गई
