बरेली। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के बैनर तले शिक्षामित्रो का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को नवागत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से शिष्टाचार भेंट कर उनका स्वागत किया। शिक्षामित्रो ने बीएसए को बुके व प्रतीक चिन्ह देकर हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। प्रदेश मंत्री कौशल कुमार सिंह व जिलाध्यक्ष कपिल यादव की अगुवाई मे शिक्षामित्रो का प्रतिनिधिमंडल सर्किट हाउस मे बीएसए डॉक्टर विनीता से मुलाकात की। परिचय के बाद शिक्षामित्रो ने जनपद मे परिषदीय स्कूल तथा संसाधनों पर चर्चा कर बच्चों को गणुवत्तायुक्त शिक्षा मुहैया कराने के प्रति विश्वास दिलाया। नवागत बीएसए ने शिक्षामित्रो से सहयोग की अपेक्षा की। जिस पर शिक्षामित्रो ने भरोसा दिलाते हुए समस्याओं का भी उल्लेख किया। इस अवसर पर प्रदेश मंत्री कौशल कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष कपिल यादव, जिला महामंत्री कुमुद केशव पांडे, भगवान सिंह यादव, राजेश गंगवार, मनोज शर्मा, शिशुपाल सिंह, हेत सिंह यादव आदि लोग मौजूद रहे।