बरेली। नगर पंचायत सैंथल के सभासद जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचे और जल आपूर्ति योजना में हुई अनियमितताओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। सभासदों ने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र में जलापूर्ति के लिए पानी की टंकी निर्माण व पाइपलाइन बिछाने का कार्य कराया गया था, लेकिन कार्य पूर्ण होने के बाद ठेकेदार द्वारा सड़कों की मरम्मत नहीं कराई गई। सभासदों के अनुसार ठेकेदार ने जगह-जगह सड़कों को खोदकर छोड़ दिया, जिससे सड़कें पूरी तरह जर्जर हो गई हैं। खराब सड़कों के कारण नगरवासियों को आवागमन में भारी परेशानी हो रही है और आए दिन लोग चोटिल हो रहे हैं। इसके साथ ही पाइपलाइन भी मानक के अनुरूप नहीं डाली गई, जिससे कई क्षेत्रों में जल आपूर्ति सुचारू रूप से नहीं हो पा रही है। सभासदों और नागरिकों ने बताया कि इस संबंध में ठेकेदार अशोक सिंगल एवं नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी से कई बार शिकायत की गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। कार्रवाई न होने से नगरवासियों में रोष व्याप्त है। पार्षदों ने जिला अधिकारी से मामले की जांच कर दोषी ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने तथा क्षतिग्रस्त सड़कों की शीघ्र मरम्मत कराने की मांग की है। शिकायत करने वाले सभासदों में असलम अली गुड्डू , जमील फातिमा , हरिशंकर मौर्य , महबूब हुसैन इदरीशी ,शाकिर हसन आदि मौजूद थे।