बरेली। कैंट क्षेत्र में रामगंगा नदी के किनारे गुरुवार को 18 गायों के शव पड़े मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव अत्यंत खराब अवस्था में थे, जिससे स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त हो गया। घटना की सूचना मिलते ही गौ सेवक मौके पर पहुंचे और कैंट थाना पुलिस व सुभाष नगर थाना पुलिस को अवगत कराया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने गौ सेवकों के साथ मिलकर सभी गायों के शवों को विधि-विधान से दफन कराया। पुलिस अधिकारियों ने मौके पर मौजूद लोगों को आश्वासन दिया कि इस अमानवीय कृत्य में शामिल लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मामले को लेकर जांच शुरू कर दी गई है।घटना स्थल पर राष्ट्रीय सेवा संघ के प्रदेश महामंत्री सोनू ठाकुर, हिंदू युवा वाहिनी के वंश राजपूत, गौ रक्षक बरेली के तरुण कश्यप, गौ रक्षा दल के शंभू, शिवम कमांडो, विशाल राजपूत, मोहित कुमार सहित बड़ी संख्या में गौ रक्षक एवं सामाजिक संगठन के लोग मौजूद रहे। सभी ने दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की अपील की