विराट हिंदू सम्मेलन में बड़ी संख्या में पहुंचे सनातनी
बरेली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित विराट हिंदू सम्मेलन गुरुवार को भारी संख्या में सनातन धर्मावलंबियों की उपस्थिति में भव्य रूप से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि संत शिरोमणि महंत कालू गिरी महाराज, धर्माचार्य पंडित के.के. शंखधर, आरएसएस के महानगर कार्यवाहक प्रोफेसर विमल, मातृशक्ति की ओर से दीप्ति भारद्वाज, विश्व हिंदू परिषद के विभाग संगठन मंत्री देवेंद्र, वरिष्ठ पत्रकार पवन सक्सेना एवं आरएसएस के महानगर प्रचारक मयंक साधु विशेष रूप से मौजूद रहे।
सम्मेलन की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष रवि अग्रवाल गट्टूमल ने की। महंत कालू गिरी महाराज एवं धर्माचार्य के.के. शंखधर द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मुख्य वक्ता आरएसएस के महानगर कार्यवाहक प्रोफेसर विमल ने अपने उद्बोधन में कहा कि हिंदू समाज को भगवान श्रीराम के आदर्शों का अनुसरण करते हुए आपसी भाईचारे को मजबूत करना चाहिए, ताकि समाज विभाजित न हो। उन्होंने भरत के त्याग का उदाहरण देते हुए एकता का संदेश दिया।
महंत कालू गिरी महाराज ने सनातन समाज से धर्म, पूजा-पाठ एवं संस्कारों पर विशेष ध्यान देने का आह्वान किया। धर्माचार्य के.के. शंखधर ने हिंदू समाज को एकजुट रहने की आवश्यकता पर बल दिया। मातृशक्ति दीप्ति भारद्वाज ने कहा कि सनातन धर्म की महिलाओं को आगे आकर हिंदुत्व से जुड़े आयोजनों में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए। विहिप के विभाग संगठन मंत्री देवेंद्र ने जाति-भेद छोड़कर पूरे हिंदू समाज को एक मंच पर आने का आह्वान किया।
व्यापारी नेता अनिल पाटिल ने धर्मवीर छत्रपति संभाजी महाराज के बलिदान का उल्लेख करते हुए युवाओं को अपने धर्म और संस्कृति के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया। वहीं, व्यापारी नेता राजकुमार राजपूत ने ऐसे आयोजनों को प्रत्येक मोहल्ले और शहर में कराने की आवश्यकता बताई। समिति के सचिव राजीव पंडित ने हिंदू समाज की एकता पर जोर दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अतुल शर्मा ने किया, जबकि अंत में समिति अध्यक्ष रवि अग्रवाल गट्टूमल ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।
सम्मेलन में हर्ष अग्रवाल, सर्वेश अग्रवाल, विजय गोयल, विशाल मल्होत्रा, मुकेश सिंघल, रचित अग्रवाल, मयूर अग्रवाल, माधुरी अग्रवाल, अनु शर्मा, अनीता गोयल, प्रियंका कपूर, मानसी अग्रवाल, आदित्य अविरल, नवीन कक्कड़, अरुण सिंह, पवन बाजपेई, अविनाश पाटील, सरजराव पाटिल, रवि पुनीत अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।













































































