बरेली। थाना कोतवाली पुलिस ने जेब काटने की दो बड़ी घटनाओं में वांछित दो शातिर अभियुक्तों को शुक्रवार को इस्लामिया ग्राउंड स्थित खंडहर में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोविन्द उर्फ लाला के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। दोनों आरोपितों के कब्जे से अवैध तमंचा, कारतूस, नकदी तथा जेब काटने में प्रयुक्त ब्लेड बरामद किए गए। थाना कोतवाली क्षेत्र में 25 सितंबर को रघुवीर गुप्ता की जेब काटकर 50 हजार रुपये तथा 12 नवंबर को नरोत्तम साहू की जेब काटकर 9 हजार रुपये चोरी कर लिए गए थे। दोनों घटनाओं में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमे पंजीकृत थे। अपराध अनावरण के लिए लगी पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि दोनों आरोपी इस्लामिया ग्राउंड में फिर वारदात की योजना बना रहे हैं। पुलिस ने घेराबंदी की तो आरोपियों ने फायर झोंक दिया। आत्मरक्षा में की गई जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी घायल होकर गिर पड़ा जबकि दूसरा दबोच लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गोविन्द उर्फ लाला (निवासी कन्नौज) और टिंकू उर्फ अधा (निवासी फर्रुखाबाद) के रूप में हुई है। इनके कब्जे से 3600 रुपये, एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा व दो खोखा कारतूस, तीन सर्जिकल ब्लेड, चार साधारण ब्लेड और अपाचे मोटरसाइकिल बरामद हुई है। पूछताछ में दोनों ने हालिया जेबकतरी की घटनाओं की स्वीकारोक्ति की है। दोनों अभियुक्तों के खिलाफ कई जनपदों में बीएनएस, आबकारी अधिनियम व चोरी से जुड़े मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में उनि शिवम कुमार, उनि गौरव अत्री, उनि गुरमीत तोमर, उनि नितिन राणा, कांस्टेबल इरशाद अली और मनोज कुमार शामिल रहे।