केदारनाथ बालिका इंटर कॉलेज मेंबाल दिवस पर पीरियड अवेयरनेस कार्यक्रम हुआ,जागरूक किया
बदायूं। बाल दिवस के उपलक्ष्य में होपयूनिटी हेल्पिंग वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा आज केदारनाथ बालिका इंटर कॉलेज, में एक सशक्त पीरियड अवेयरनेस एवं स्वास्थ्य जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या अमलेश गुप्ता द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। मुख्य सत्र में संस्था की निदेशक डॉ. कृष्णा सिंह ने छात्राओं को मासिक धर्म से जुड़ी भ्रांतियों, स्वच्छता, स्वास्थ्य संबंधी चुनौतियों एवं मानसिक जागरूकता के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बालिकाओं को मासिक धर्म के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने तथा स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने के लिए प्रेरित किया।

संस्था की जिला समन्वयक कुसुम लता ने स्वच्छता, व्यक्तिगत देखभाल और सही जीवनशैली के महत्व पर छात्राओं को मार्गदर्शन दिया।महिला कल्याण विभाग की जिला समन्वयक छवि वैश्य ने बालिकाओं को महिला स्वास्थ्य, सुरक्षा और सरकारी योजनाओं के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत थाना कोतवाली बदायूं से एसआई इंद्रपाल सिंह एवं उनकी टीम ने छात्राओं को महिला सुरक्षा, आत्मरक्षा एवं आवश्यक हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी देते हुए सतर्क रहने का संदेश दिया। वन स्टॉप सेंटर की चौकी प्रभारी सपना जैसवाल और प्रतिक्षा मिश्रा सेंटर मैनेजर ने छात्राओं को महिला सुरक्षा, आपातकालीन सहायता सेवाओं तथा वन स्टॉप सेंटर के लाभों से अवगत कराया। वहीं श्रीमती प्रीति चौहान ने बालिकाओं को अपनी शिक्षा, आत्मनिर्भरता और आत्मविश्वास को जीवन की सर्वोच्च प्राथमिकता बनाने के लिए प्रेरित किया
प्रतियोगिताएँ एवं पुरस्कार वितरण कार्यशाला के अंत में छात्राओं के लिए क्यूज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें सभी छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विजेताओं को महिला कल्याण विभाग द्वारा पुरस्कार वितरित किए गए तथा सभी प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया गया। सेनेटरी पैड वितरण एवं पैड बैंक को स्थापना की गई। सामाजिक स्वास्थ्य पहल के अंतर्गत होपयूनिटी हेल्पिंग वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा विद्यालय में एक सेनेटरी पैड यूनिट स्थापित की गई। साथ ही सभी छात्राओं को सेनेटरी पैड वितरित किए गए। संस्था ने बालिकाओं को मासिक धर्म स्वच्छता को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का संकल्प दिलाया। अंत में विद्यालय प्रशासन ने होपयूनिटी हेल्पिंग वेलफेयर फाउंडेशन के प्रति आभार व्यक्त किया तथा कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम बालिकाओं के स्वास्थ्य, आत्मविश्वास एवं जागरूकता को सशक्त बनाने में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं । केदारनाथ महिला इंटर कॉलेज की प्रवक्ता डॉक्टर प्रवीण ने मस्त टीम का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में केदारनाथ बालिका इंटर कॉलेज बदायूं के समस्त स्टाफ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई




















































































