बरेली। पूर्व विधायक सुल्तान बेग के बेटी के विवाह समारोह में उस समय खुशी और उत्साह का माहौल दोगुना हो गया, जब समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव स्वयं कार्यक्रम में उपस्थित हुए। उनके आगमन ने न सिर्फ समारोह की शोभा बढ़ाई, बल्कि पूरे परिवार और मेहमानों के बीच उत्साह की लहर दौड़ गई राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आगमन पर चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ. अनीस बेग और पूर्व विधायक सुल्तान बेग ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान बातचीत में अखिलेश यादव ने बेग फैमिली को शुभकामनाएँ दीं और नवदंपति के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का इस निजी पारिवारिक समारोह में पहुँचना डॉ. अनीस बेग के प्रति उनके सम्मान और आत्मीयता को दर्शाता है। स्थानीय सामाजिक और राजनीतिक जगत में भी इस खबर ने खासा ध्यान आकर्षित किया है शादी समारोह में शहर के कई प्रतिष्ठित लोग, डॉक्टर, समाजसेवी, राजनीतिक प्रतिनिधि और पत्रकार भी उपस्थित रहे। सभी ने नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया और बेग परिवार को शुभकामनाएँ प्रेषित कीं। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने समारोह में कुछ समय बिताया, परिवारजनों से मुलाकात की, और तस्वीरें भी खिंचवाईं। उनके सरल और सौम्य व्यवहार ने कार्यक्रम में आए मेहमानों का दिल जीत लिया कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री आज़म खां,वन मंत्री अरुण कुमार ,जिला अध्यक्ष शिव चरण कश्यप, महानगर अध्यक्ष शमीम खा सुलतानी,पूर्व दर्जा राज्य मंत्री आविद राजा खां, सांसद नरेश उत्तम पटेल , सांसद मोहिबुल्लाह नदवी, विधायक संजीव अग्रवाल आदि मौजूद थे।