बरेली। किला क्षेत्र में समाज सेवा मंच द्वारा आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में मुस्लिम महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं की सराहना करते हुए कहा कि “सबसे अच्छे मोदी जी”। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज सेवा मंच के अध्यक्ष एवं समाजसेवी नदीम शम्सी ने की। उन्होंने कहा कि मंच द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में कैंप लगाकर जनता को प्रधानमंत्री आवास योजना, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, मुख्यमंत्री शादी अनुदान, जन कल्याण अन्न योजना, सामूहिक विवाह योजना, सुमंगला योजना, और मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सहित अन्य योजनाओं के बारे में जागरूक किया जा रहा है, जिससे देश की करोड़ों जनता लाभान्वित हो रही है। कार्यक्रम का संचालन भारतीय सद्भावना मंच से जुड़ी महिला नेता शाहीन रज़ा ने किया। उन्होंने उत्साहपूर्वक कहा कि विपक्ष के बहकावे में आने के बजाय महिलाएं “कमल” को ही चुनें क्योंकि “कमल ही खिलेगा”। इस अवसर पर निशात नेहा खान, परवीन बानो, गुड़िया बेगम, सुल्तान बानो, गुलाब शाह, गुलनाज, शाहाना, शमा परवीन, शहनाज, शीना, निगत, नगमा, सितारा आदि महिलाएं उपस्थित रहीं।