बरेली। “गांव-गांव चलो, पांव-पांव चलो, चलो बूथ की ओर चलो” जैसे जोशीले नारों के साथ गुरुवार को भीम आर्मी भारत एकता मिशन का डोर टू डोर अभियान ग्राम इटुआ शरीफनगर पहुंचा। भानुप्रताप के नेतृत्व में आयोजित इस प्रभावशाली सदस्यता कार्यक्रम में बहुजन समाज के सभी वर्गों के लोग भारी संख्या में जुटे। नीले झंडों के बीच गूंजते “जय भीम” के नारों ने पूरे गांव का माहौल उत्साहपूर्ण बना दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश महासचिव विकास बाबू एडवोकेट ने भाजपा सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि “सत्ता में बैठे लोग बुलडोजर और पुलिस का डर दिखाकर जनता के अधिकारों पर डाका डाल रहे हैं, लेकिन अब जनता जाग चुकी है और भीम आर्मी इसका जवाब देगी।” उन्होंने कहा कि संगठन का हर कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर सामाजिक न्याय और समानता का संदेश देगा। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मेव खुर्शीद खान ने कहा कि “दलित-मुस्लिम एकता अब धरातल पर उतर चुकी है, मुस्लिम समाज तेजी से भीम आर्मी से जुड़ रहा है और प्रदेश में परिवर्तन की बयार बह रही है।” वहीं जिला अध्यक्ष सुशील कुमार गौतम ने कहा कि “बरेली जिले का कोई गांव अब भीम आर्मी के अभियान से अछूता नहीं रहेगा। भाजपा की विभाजनकारी राजनीति का अंत नजदीक है।” कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष महेंद्रपाल सागर, तहसील अध्यक्ष हसन रजा सहित कई स्थानीय पदाधिकारी उपस्थित रहे। अंत में भानुप्रताप के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने भीम आर्मी की सदस्यता ग्रहण की, जिससे संगठन को नई ऊर्जा मिली और गांव में परिवर्तन की लहर दौड़ गई।