उझानी । श्रीनारायणगंज मोहल्ले के निवासी संजय मूंदड़ा और रजनी मूंदड़ा के पुत्र चंदन मूंदड़ा ने चार्टेड अकाउंटेंट की परीक्षा पास कर अपने परिवार का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि से परिवार में खुशियों का माहौल है। चंदन की प्रारंभिक शिक्षा न्यू लिटिल एंजिल स्कूल से प्राप्त की है। चंदन मूंदड़ा के पिता संजय मूंदड़ा व्यवसायी हैं, जबकि उनकी माता जी कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में पार्ट-टाइम अध्यापिका के रूप में सेवानिवृत्त हुई हैं। उनके भाई हिमांशु मूंदड़ा ने सेवी कोर्स किया है और वर्तमान में एक मल्टीनेशनल कंपनी में कार्यरत हैं। चंदन मूंदड़ा को बधाई देने के लिए उनके घर पर लोगों का तांता लगा हुआ है। इस अवसर पर शशि भार्गव NLA स्कूल ,नीरज माहेश्वरी, आशीष मूंदड़ा, गगन मूंदड़ा, मनोज दरगढ़, डॉ. अतुल माहेश्वरी, सुशील माहेश्वरी, कैलाश बाबू भंडारी, विपिन माहेश्वरी, गोपाल मूंदड़ा, मुदित माहेश्वरी, अंशुल माहेश्वरी, प्रकाश माहेश्वरी, प्रशांत तोषनीवाल और राजकुमार माहेश्वरी,विवेक भंडारी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। चंदन मूंदड़ा की इस उपलब्धि से न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे उझानी क्षेत्र में खुशी और गर्व की भावना है।