बदायूं। अखिल विश्व गायत्री परिवार के सदस्यों ने मेला ककोड़ा गंगा तट पर दीपदान कर मां गंगा की भव्य पूजा-अर्चना और आरती की। दीपों की श्रृंखला से गंगा तट जगमगा उठा, दृश्य अत्यंत मनमोहक रहा। गायत्री परिवार के संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि मां गंगा भारत की जीवन रेखा हैं। गंगा जल हमारे आध्यात्मिक और सांस्कृतिक जीवन का आधार है, इसकी पवित्रता बनाए रखना हम सबका कर्त्तव्य है। गायत्री परिवार के वरिष्ठ परिजन सुखपाल शर्मा ने कहा कि जीवन दायिनी मां गंगा भारतीय संस्कृति की आत्मा हैं। इस मौके पर मृत्युंजय शर्मा, हेमंत शर्मा, देवेंद्र कुमार, रामवीर सिंह, सत्यवीर सिंह सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद रहे। श्रद्धालुओं ने दीपदान के साथ हर हर गंगे और मां गंगे अमृतवाणी के जयकारों से गंगा तट को गुंजायमान कर दिया।