बदायूं।,उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोऑर्डिनेटर एवं जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ओंकार सिंह को बदायूं जिले की पांचो विधानसभाओं का B,L,A 1 और 115 शहर विधानसभा का B,L,A 1 मुन्नालाल सागर को दायित्व दिया है ।आज शहर कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर बदायूं जनपद के कोऑर्डिनेटर पूर्व उपाध्यक्ष माननीय प्रेम प्रकाश अग्रवाल जी ने ओंकार सिंह एवं मुन्नालाल सागर को प्राधिकार पत्र दिये। प्राधिकार पत्र मिलने के उपरांत ओंकार सिंह एवं मुन्नालाल सागर ने अपने प्राधिकार पत्र जिला उप निर्वाचन अधिकारी A,D,M श्री वैभव शर्मा को प्राप्त कराये। अब चुनाव प्रक्रिया से संबंधित पूरे जनपद में सारा कार्य इस दायित्व को मिलने के बाद प्रदेश कोऑर्डिनेटर ओमकार सिंह ही देखेंगे एवं पूरे जनपद के बूथों पर बी एल ए भी अपाइंट करेंगे। ओमकार सिंह ने कहा कि कांग्रेस हाई कमान ने जो भरोसा मुझ पर पुनः किया है मैं उनके भरोसे के अनुरूप उनकी अपेक्षा पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा। दायित्व मिल रहे अवसर पर शहर कांग्रेस कार्यालय पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जितेंद्र कश्यप ,उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की पूर्व सचिव , जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रजनी सिंह बागी, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सुरेश राठौर, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष वीरेश तोमर ,जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव डॉक्टर राम रतन पटेल, जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव गौरव सिंह राठौर, जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव इगलास हुसैन उपस्थित रहे।