बदायूँ । थाना मुजरिया क्षेत्र के ग्राम रसूला निवासी होराम पुत्र मीहलाल ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में कहा है दिनाँक दिनाँक 19.10.2025 को दोपहर 12.15 वजे करीव जव मेरा छोटा भाई श्री कृष्ण पुत्र मीहलाल अपनी लडकी कु.आरती (07वर्ष) को दवा दिलाने अपनी मोटर साईकिल रजि० न. UP 24 AJ 0743 उझानी जा रहा था कि रास्ते मैं ए. पी. एम. पी. जी. कालेज चौराहा से वस स्टैण्ड उझानी सम्पर्क मार्ग कस्वा व कोत. उझानी (बदायूँ) पर अचानक पीछे से आ रही तेज रफ्तार स्वराज 735 ट्रैक्टर रजि. नं. UP 24 BK 2238 चालक ने तेजी व लापरवाही से विना हार्न बजाये मेरी भाई की मोटर साईकिल मैं जोरदार टक्कर मार दी और मोके से भाग गया जिससे मेरे भाई व भतीजी गम्भीर रूप से घायल हो गए जिनका बरेली एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है । पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति के द्वारा दिए गए शिकायती पत्र के अनुसार मुकदमा पंजीकृत कर जाँच हेतु उपनिरीक्षक रघुराज को सौंपी है !