यूपी बैंक इम्प्लाइज यूनियन बरेली यूनिट का त्रिवार्षिक चुनाव संपन्न प्रवीण राठौर अध्यक्ष पुष्पेंद्र माहेश्वरी जिला मंत्री और अनुरोध सक्सेना कोषाध्यक्ष बने
बरेली । प्रेरणा सदन के खचाखच भरे हाल में यूपी बैंक इम्प्लाइज यूनियन बरेली यूनिट का चुनाव संपन्न हुआ इंकलाबी नारे लगाते हुए नई टीम का स्वागत फूल मालाओं से किया गया। त्रिवार्षिक सम्मेलन सुबह 10.30 बजे प्रारंभ हुआ अपने अध्यक्षीय संबोधन में रंजन मोहिले ने बताया कि आने वाले समय में बैंक कर्मचारियों को कठिन दौर से गुजरना होगा इसके लिए आपसी एकता की बहुत जरूरत होगी उन्होंने संगठन की मजबूती के लिए सभी का आवाहन किया ट्रेड यूनियंस फेडरेशन के महामंत्री संजीव मेहरोत्रा ने देश विदेश में चल रहे घटना क्रम को विस्तार से रखा और कहा कि बैंक यूनियन को अपनी पैनी और क्रांतिकारी कार्यप्रणाली को अपनाना होगा बिना संघर्ष के कुछ मिलने वाला नहीं उन्होंने जनरेशन z से कहा कि बड़ी मेहनत से अर्जित अपने हकों और सेवा शर्तों को बचाए रखने की जिम्मेदारी उन्हीं की है इसके लिए कुर्बानी देने से पीछे नहीं हटे उन्होंने असंगठित क्षेत्र की लड़ाई में भी शामिल होने का आवाहन किया यूनाटेड फोरम बरेली के अध्यक्ष और यूनियन बैंक स्टाफ एसोसिएशन यू पी के महामंत्री पी के माहेश्वरी ने कहा कि सरकार की नियत ठीक नहीं है वो अपने एजेंडे पर आगे बढ़ रही है ऐसे में सभी साथियों को आपसी मतभेद भुला कर संघर्ष की राह पर आगे बढ़ने की कोशिश करनी चाहिए। कार्यक्रम का कुशल संचालन आशीष शुक्ल ने किया कई वक्ताओं ने संगठन को मजबूत बनाने के लिए अपने सुझाव रखे अंत में अध्यक्ष रंजन मोहिले ने पिछली कार्यकारिणी को भंग कर एक नया पैनल प्रस्तुत किया जिसका करतल ध्वनि से स्वागत किया गया आगामी तीन साल के लिए चुनी टीम में प्रवीण राठौर अध्यक्ष पुष्पेंद्र माहेश्वरी जिला सचिव आशीष शुक्ल सयुंक्त सचिव और अनुरोध सक्सेना को कोषाध्यक्ष बनाया गया तीन उपाध्यक्ष सहित कुल 35 पदाधिकारियों की टीम चयनित की गई,जिसमें यूनियन बैंक को पूजा जोशी को जिला महिला संयोजिका की जिम्मेदारी दी गई।













































































