बरेली हज सेवा समिति के संरक्षक सय्यद आसिफ़ मियाँ सहित कई लोगों को ज़िम्मेदारी मिली
बरेली। बरेली हज सेवा समिति द्वारा आवास विकास क्लॉनी स्थित बरेली हज सेवा समिति के अध्यक्ष एवं विधायक अताउर्रहमान के कैम्प कार्यालय पर बैठक का आयोजन किया गया। हज़रत सय्यद आसिफ मियाँ को बरेली हज सेवा समिति का संरक्षक बनाया गया है।यह काफी वक़्त से उत्तराखंड के हज यात्रियों की सेवा करते आ रहे है।अब उनको बड़ी जिम्मेदारी मिली है।हज़रत सय्यद आसिफ़ मियाँ दरगाह आला हजरत प्रमुख हज़रत अल्हाज मौलाना सुब्हान रज़ा ख़ाँ सुब्हानी मियाँ के दामाद है और उर्से रज़वी के प्रभारी के साथ जुलूस ए मोहम्मदी कमेटी के अध्यक्ष भी है।उनके साथ ही हाजी साकिब रज़ा ख़ाँ को उपाध्यक्ष,प्रवक्ता एवं हज सेवक हाजी सय्यद असद अली,सचिव एवं हज सेवक मोहम्मद शादाब रज़वी,प्रभारी एवं हज सेवक नईम खान,सदस्य एवं हज सेवक मौलाना शाने रज़ा आदि को ज़िम्मेदारी देकर सम्मानित किया गया। इस मौके बरेली हज सेवा समिति के उपाध्यक्ष हाजी साकिब रज़ा ख़ाँ ने कहा कि बरेली हज सेवा समिति उन लोगों को हज पर भेजने की योजना बना रही है जो लोग हज करने की आरज़ू तो रखते है मगर रकम के अभाव के कारण नहीं जा पाते है समिति ऐसे लोगों को हज पर भेजने की योजना बना रही है।अगली बार से बरेली हज सेवा समिति इस नेक कार्य पर काम शुरू करेगी।इस मौके अध्यक्ष एवं विधायक अताउर्रहमान और संस्थापक पम्मी ख़ाँ वारसी ने सभी पदाधिकारियों को साफा पहनाकर माल्यापर्ण कर सम्मानित करते हुए ज़िम्मेदारी से नवाजा गया। इस मौके पर अध्यक्ष अताउर्रहमान ने कहा कि हर सदस्य को उसकी योग्यता के अनुसार ज़िम्मेदारियां दी गई ताकि कार्य कुशलता और अनुशासन दोनों का समुचित पालन हो सके।हज यात्रियों की सेवा ट्रेंनिग और टीकाकरण आदि सभी ज़रूरी जानकारियां हर आज़मीन ए हज तक पहुँचे।समिति ने सर्वसम्मति से यह संकल्प लिया कि सभी सदस्य आपसी सहयोग, एकता और ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें।हज सेवा समिति का यह आयोजन समाज में सौहार्द, समर्पण और सेवा भावना के नए प्रतिमान स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
बरेली हज सेवा समिति हर मोहल्ले में मोहल्ला हज सेवक बनाएगी ताकि मोहल्ले में ही आज़मीन को हज की मुकम्मल जानकारियां प्राप्त हो सके।मीडिया प्रभारी फ़िरोज़ खान को भी सम्मानित किया गया।













































































