बदायूँ । भारत सरकार की राष्ट्रीय वयोश्री योजनान्तर्गत पूर्व से चयनित 122 लाभार्थियों को 13 लाख 73 हजार रूपए के 626 सहायक उपकरण वितरित किए गए। बुधवार को राजकीय मेडिकल कालेज स्थित प्रधानमंत्री दिव्यांश केन्द्र में 75वें सामाजिक अधिकारिता शिविर आयोजित हुआ। भारत सरकार के राज्यमंत्री सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता बी0एल0 वर्मा तथा उत्तर प्रदेश की राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) माध्यमिक शिक्षा विभाग तथा जनपद प्रभारी मंत्री गुलाब देवी ने दिव्यांगजनों तथा वरिष्ठ नागरिकों को उपकरण वितरित किए। राज्यमंत्री बी0एल0 वर्मा ने कहा कि 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक इसी प्रकार सेवा पखवाड़ा चलता रहेगा और सेवा भाव से सेवा में लगे रहेंगे। प्रभारी मंत्री गुलाब देवी ने कहा कि प्रत्येक वर्ग को लाभान्वित करने के लिए योजनाएं चलाई जा रही हैं। कन्याओं तथा महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए भी योजनाएं चलाई जा रही हैं। सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता ने कहा कि जरूरत मंदों की सहायता करने के लिए सरकार की विभिन्न योजनाओं में दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरण कराना भी शामिल है। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने अपने सम्बोधन में राज्यमंत्री बी0एल0 वर्मा से मांग की कि भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) कानपुर की भांति जनपद में भी एक संस्था कायम कराने का प्रयास किया जाए तो यहां के दिव्यांगजनों के लिए अत्यंत सुविधाजनक होगा। कार्यक्रम में 05 मोटराइज्ड ट्राई साईकिल, 72 फोलि्ंडग व्हील चेयर, 93 वाकिंग स्टिक (छड़ी), 08 वॉकर, 08 कान की मशीन, 58 सिलिकॉन फोम कुशन, 17 सर्वाइकल कॉलर, 18 चेयर कमोड सहित, 21 व्हील चेयर कमोड सहित, 08 टेट्रापॉड/ट्राईपॉड, 212 नी ब्रेस एवं 106 एल0एस0 बेल्ट सहित कुल 626 उपकरण वितरित किए गए। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अशोक भारती, जिला उपाध्यक्ष शादेन्दु पाठक तथा पूर्व एमएलसी जितेन्द्र यादव सहित अन्य प्रतिनिधि मौजूद रहे। प्रेस संवाद संख्या 38 निःशुल्क प्रकाशनार्थ, सूचना विभाग द्वारा जारी ।