उत्तर प्रदेश राजकीय सिविल पेन्शनर्स परिषद के संस्थापक का जन्मोत्सव व स्थापना दिवस मनाया

बदायूं। उत्तरप्रदेश राजकीय सिविल पेन्शनर्स परिषद, जनपद शाखा द्वारा परिषद के संस्थापक स्व त्रिपुरारी सरन का जन्मोत्सव एवं स्थापना दिवस बहुत हीं हर्ष उल्लास के साथ स्काउट एवं गाइड के परिसर में आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता प्यारे सिं ह यादव द्वारा की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महेश चन्द्र गुप्ता सदर विधायक एवं पूर्व राज्य मंत्री उ० प्र० सरकार रहे एवं विशिष्ट अतिथि संयुक्त पेंशनर्स कल्याण समिति लखनऊ उ० प्र० से पधारे प्रान्तीय संयोजक एन०पी० त्रिपाठी, सह संयोजक ई. क्षमानाथ दुबे, सह संयोजक ओंकार नाथ तिवारी कोषाध्यक्ष भगवान सिंह वर्मा,मंडल अध्यक्ष जयवीर सिंह के सानिध्य में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । 75 वर्ष से ऊपर के पेंशनर की कड़ी में वरिष्ठ कवि एवं समीक्षक महेश मित्र को सम्मानित किया गया। संयुक्त पेन्शनर्स कल्याण समिति लखनऊ उ०प्र० की जनपद इकाई का सर्वसम्मति से गठन किया गया जिसमें संतोष शर्मा को संयोजक, अशोक सक्सेना को सह संयोजक, डी० के० अग्रवाल को कोषाध्यक्ष चुना गया। सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक एवं पेन्शनर्स की किसी भी समस्या के लिए मैं सदैव तत्पर रहूँगा एवं वे किसी भी समय मिल सकते है ताकि उनकी समस्या का निदान किया जा सके। एन०पी० त्रिपाठी ने कहा कि वित्त विधेयक 2025 में सिविल सर्विसेज पेंशन नियमावली में किये गये संशोधनों से पेन्शनर्स में अत्यन्त आक्रोष व्याप्त है एव आठवें वेतन आयोग की सिफारिशों के लागू होने पर पेंशनर्स के लाभों में कभी होने की संभावना है। पेन्शनर्स में व्याप्त आक्रोष को समाप्त करने के लिए सरकार को अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए। मंडल संयोजक जयवीर सिंह ने कहा कि राशिकरण लेने पर 15 वर्ष तक पेंशन से कटौती की जाती है, वर्तमान में ब्याज दरों में कमी होने के कारण उक्त राशि 10वर्ष 8 माह में पूरी हो जाती हैं। अतः माननीय न्यायालय के निर्णय के उपरान्त सरकार को भी अतिशीघ्र शासनादेश जारी करना चाहिए जनपद अध्यक्ष प्यारे सिंह यादव ‘शिशु’ ने कहा कि राजकीय सिविल पेंशन परिषद सदैव संयुक्त पेंशनर्स कल्याण समिति के साथ खड़ी है, उनका जो भी निर्णय होगा हमें मान्य होगा।
उक्त कार्यक्रम में सुरेश चन्द्र सक्सेना भीमसेन सागर आचार्य प्रताप सिंह, ओ. पी. शर्मा ग्यादीन मौर्य, गुलाब सिं ह राठौर, रविन्द्र मोहन सक्सेना, मोहन स्वरूप गुप्ता, ओंकार सक्सेना,ब्रजेश चौहान, श्रीनिवास शर्मा, शमशाद हुसैन ,महेन्द्रबीर,एस० पी०सिंह, प्रेमपाल सिंह, सुरेश शर्मा महेन्द्र सिंह यादव, बहोरन लाल कामता प्रसाद, देवेंद्रस्वरूप, देवेश मिश्रा,अनिल कुमार सक्सेना इत्यादि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन संतोष शर्माद्वारा किया गया।उक्त जानकारी मीडियाप्रभारी डी ० के० अग्रवाल द्वारा दी गई।पेन्शनर्स परिषद, जनपद शाखा बदायूं द्वारा परिषद के संस्थापक स्व त्रिपुरारी सरन का जन्मोत्सव एवं स्थापना दिवस बहुत हीं हर्ष उल्लास के साथ स्काउट एवं गाइड के परिसर में आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता प्यारे सिं ह यादव द्वारा की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महेश चन्द्र गुप्ता सदर विधायक एवं पूर्व राज्य मंत्री उ० प्र० सरकार रहे एवं विशिष्ट अतिथि संयुक्त पेंशनर्स कल्याण समिति लखनऊ उ० प्र० से पधारे प्रान्तीय संयोजक एन०पी० त्रिपाठी, सह संयोजक ई. क्षमानाथ दुबे, सह संयोजक ओंकार नाथ तिवारी कोषाध्यक्ष भगवान सिंह वर्मा,मंडल अध्यक्ष जयवीर सिंह के सानिध्य में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । 75 वर्ष से ऊपर के पेंशनर की कड़ी में वरिष्ठ कवि एवं समीक्षक महेश मित्र को सम्मानित किया गया। संयुक्त पेन्शनर्स कल्याण समिति लखनऊ उ०प्र० की जनपद इकाई का सर्वसम्मति से गठन किया गया जिसमें संतोष शर्मा को संयोजक, अशोक सक्सेना को सह संयोजक, डी० के० अग्रवाल को कोषाध्यक्ष चुना गया। सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक एवं पेन्शनर्स की किसी भी समस्या के लिए मैं सदैव तत्पर रहूँगा एवं वे किसी भी समय मिल सकते है ताकि उनकी समस्या का निदान किया जा सके। एन०पी० त्रिपाठी ने कहा कि वित्त विधेयक 2025 में सिविल सर्विसेज पेंशन नियमावली में किये गये संशोधनों से पेन्शनर्स में अत्यन्त आक्रोष व्याप्त है एव आठवें वेतन आयोग की सिफारिशों के लागू होने पर पेंशनर्स के लाभों में कभी होने की संभावना है। पेन्शनर्स में व्याप्त आक्रोष को समाप्त करने के लिए सरकार को अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए। मंडल संयोजक जयवीर सिंह ने कहा कि राशिकरण लेने पर 15 वर्ष तक पेंशन से कटौती की जाती है, वर्तमान में ब्याज दरों में कमी होने के कारण उक्त राशि 10वर्ष 8 माह में पूरी हो जाती हैं। अतः न्यायालय के निर्णय के उपरान्त सरकार को भी अतिशीघ्र शासनादेश जारी करना चाहिए जनपद अध्यक्ष प्यारे सिंह यादव ‘शिशु’ ने कहा कि राजकीय सिविल पेंशन परिषद सदैव संयुक्त पेंशनर्स कल्याण समिति के साथ खड़ी है, उनका जो भी निर्णय होगा हमें मान्य होगा।
उक्त कार्यक्रम में सुरेश चन्द्र सक्सेना भीमसेन सागर आचार्य प्रताप सिंह, ओ. पी. शर्मा ग्यादीन मौर्य, गुलाब सिं ह राठौर, रविन्द्र मोहन सक्सेना, मोहन स्वरूप गुप्ता, ओंकार सक्सेना,ब्रजेश चौहान, श्रीनिवास शर्मा, शमशाद हुसैन ,महेन्द्रबीर,एस० पी०सिंह, प्रेमपाल सिंह, सुरेश शर्मा महेन्द्र सिंह यादव, बहोरन लाल कामता प्रसाद, देवेंद्रस्वरूप, देवेश मिश्रा,अनिल कुमार सक्सेना इत्यादि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन संतोष शर्माद्वारा किया गया।उक्त जानकारी मीडियाप्रभारी डी ० के० अग्रवाल द्वारा दी गई।