PCB की हेकड़ी जारी, ICC से मदद माँगने के बाद टीम ने की अभ्यास

hhhgh
previous arrow
next arrow

दुबई। एशिया कप से नाम वापस लेने की धमकी से पाकिस्तान अब पीछे हट सकता है। पाकिस्तान की हेकड़ी निकल गई है और काफी खींचतान के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) अपनी टीम को एशिया कप में बनाए रख सकता है। पाकिस्तान का मुकाबला बुधवार को यूएई के खिलाफ है, जिसमें हार टीम को एशिया कप से बाहर कर देगी।पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के शीर्ष अधिकारी मंगलवार को अभ्यास सत्र शुरू करने और एशिया कप में बने रहने के मामले में इस्लामाबाद से अनुमति का इंतजार कर रहे थे, लेकिन खिलाड़ियों के चेहरे पर असमंजस की स्थिति थी। उन्हें यह पता नहीं था कि वह टूर्नामेंट में जारी रहेंगे या नहीं। पाकिस्तान के कप्तान, खिलाड़ी या कोई स्टाफ मैच की पूर्व संध्या पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी नहीं पहुंचा। हालांकि, काफी देर बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी अभ्यास सत्र में पहुंचे। हालांकि, अभ्यास के दौरान भी उनके चेहरे पर तनाव झलक रहा था, लेकिन वे खुश-मिजाज दिखने की कोशिश कर रहे थे।

ReferralCodeLLVR11
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2024-06-13at1242061
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2025-06-11at40003PM
previous arrow
next arrow

पायक्रॉफ्ट नहीं होंगे PAK vs UAE मैच में रेफरी?

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, एशियाई क्रिकेट काउंसिल ने कहा है कि रिची रिचर्डसन पाकिस्तान बनाम यूएई मैच में एंडी पायक्रॉफ्ट की जगह मैच रेफरी की भूमिका निभा सकते हैं। वहीं, पीसीबी के सूत्रों ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि पीसीबी के गिड़गिड़ाने के बाद आईसीसी ने उनके साथ एक एक समझौता किया गया है। हालांकि, पायक्रॉफ्ट की जगह रिचर्डसन के रेफरी की पुष्टि न तो अब तक आईसीसी ने और न ही एसीसी ने की है। इसके साथ ही एशिया कप के अगले राउंड में पाकिस्तान के मैचों में पाइक्रॉफ्ट रेफरी रहेंगे या नहीं, इस पर भी अंतिम निर्णय अभी तक नहीं लिया गया है।

भारत के हाथ न मिलाने पर पाकिस्तान की किरकिरीभारतीय खिलाड़ियों ने रविवार को पाकिस्तान को हराने के बाद पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के प्रति सम्मान के रूप में पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया था। पीसीबी ने तब मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की थी। पीसीबी का आरोप था कि उन्होंने आईसीसी के नियमों का उल्लंघन किया है। उनकी इस मांग को हालांकि आईसीसी ने खारिज कर दिया था। पीसीबी को आईसीसी से जो अस्वीकृति पत्र मिला, उस पर आईसीसी के महाप्रबंधक वसीम खान के हस्ताक्षर थे, जो पहले खुद पीसीबी के सीईओ रह चुके हैं।

दिन भर आईसीसी को मनाने में जुटा रहा पाकिस्तान
आईसीसी द्वारा पीसीबी की अपील को खारिज किए जाने के बाद मंगलवार का दिन घटनाओं से भरा रहा। यह समझा जा रहा है कि पीसीबी अब भी आईसीसी को यह मनाने की कोशिश कर रहा है कि यूएई के खिलाफ मैच के लिए रिची रिचर्डसन को रेफरी नियुक्त किया जाए। इससे पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी की प्रतिष्ठा कुछ हद तक बचाई जा सकती है। वह इस समय शहबाज शरीफ सरकार में गृह मंत्री भी हैं।

नकवी की पाकिस्तान के पीएम से हुई मुलाकात
पाकिस्तानी मीडिया के एक वर्ग ने बताया कि नकवी की प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से निर्धारित मुलाकात मुख्यतः गृह मंत्रालय के मामलों को लेकर थी, न कि एशिया कप से हटने को लेकर। पाकिस्तान अगर टूर्नामेंट से हटता है, तो उसे लगभग 140 करोड़ रुपये तक का नुकसान होगा। यह उसके लिए एक बड़ा नुकसान है। ऐसे में पीसीबी नाम वापस लेने की गीदड़भभकी देने के बाद ऐसा करने की स्थिति में नहीं है। उसके पास एकमात्र विकल्प आईसीसी को इस बात के लिए मनाना है कि पायक्रॉफ्ट को यूएई-पाकिस्तान मैच में रेफरी नहीं बनाया जाए। 

मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल नहीं हुआ PAK 
यूएई के खिलाफ मैच से पहले शाम को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस निर्धारित थी, लेकिन पाकिस्तान टीम के ट्रेनिंग के लिए आने से लगभग डेढ़ घंटे पहले उसे रद्द कर दिया गया। पीसीबी से जुड़े एक सूत्र ने बताया, ‘पाकिस्तानी खिलाड़ी और स्टाफ कोई बयान नहीं देना चाहते और बहिष्कार को लेकर किसी सवाल का सामना नहीं करना चाहते हैं।’

अभ्यास सत्र के लिए पहुंचे पाकिस्तानी खिलाड़ी
ऐसी अटकलें थीं कि शायद टीम ट्रेनिंग में हिस्सा नहीं लेगी, लेकिन खिलाड़ियों ने अभ्यास सत्र में भाग लिया, जबकि भारतीय टीम का कड़ा अभ्यास पहले ही अपने तीसरे घंटे में प्रवेश कर चुका था। दोनों टीमों के ट्रेनिंग सत्रों की तीव्रता ने ही बता दिया कि दोनों के बीच स्तर का फासला दिन-ब-दिन कितना बढ़ता जा रहा है। भारतीय टीम ने फिटनेस कोच एड्रियन ले रू की निगरानी में ब्रोंको रन जैसे फिटनेस अभ्यास किया, तो वहीं पाकिस्तान की टीम ने एक छोटा और पुराना फुटबॉल पासिंग सत्र किया। इस तरह के सत्र 15 साल पहले प्रचलन में थे।

पाकिस्तानी स्क्वॉड के चेहरे पर तनाव झलक रहा था
यह कहा जा सकता है कि पाकिस्तान की टीम मैदान में हार और बाहर की उलझनों के बावजूद सहज दिखने की कोशिश कर रही थी, लेकिन खिलाड़ियों की कोच के साथ बातचीत से उनके अंदर के मौजूद तनाव को महसूस किया जा सकता था। इन खिलाड़ियों के हावभाव पर भारतीय मीडिया की करीब से नजर थी।

WhatsAppImage2024-10-20at41111PM1
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2023-04-17at53854PM4
previous arrow
next arrow
Home
Live TV
VIDEO NEWS
error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights