बदायूं। भारतीय किसान यूनियन के शिष्ट मंडल द्वारा कछला क्षेत्र के बाढ़ क्षेत्र में जाकर वाढ के पानी से तबाह हुई फसलों को देखा मंडल के प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष ठाकुर अजय पाल सिंह व जोगिंदर सिंह सदर तहसील अध्यक्ष ठाकुर अर्जुन सिंह ब्लॉक सलारपुर अध्यक्ष पप्पू सैफी सुरेश दीवान बृजपाल प्रजापति सुखपाल सिंह नाथूलाल वर्मा ब्लॉक अध्यक्ष उझानी सोमवीर सिंह दर्जनों कार्यकर्ताओं की प्रतिनिधिमंडल ने किसानों की हाल-चाल जाने मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना ने कहा पलिया चौसिंगा खजुराहो सरौता रामनगलाकी सैकड़ो बीघा जमीन जल मग्न हो गई परंतु जिला प्रशासन ने कोई भी किसानों का हाल-चाल नहीं जाना वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष ठाकुर अजय पाल सिंह व जोगिंदर सिंह ने कहा कछला क्षेत्र के दर्जनों गांव जलमग्न हुए उर्दू बाजारा धान घुईया फासले पूरी तरह नष्ट हो गई इस अवसर पर सदर तहसील अध्यक्ष ने कहा किसानों का वीमा कंपनी द्वारा कंपनसेशन क्यों नहीं दिया जा रहा है आखिर बीमा कंपनी का क्या काम किसान को नहीं मिलता है बीमा का लाभ आज कई गांव के हाल-चाल जानने के बाद वापस आते हुए बाइक से वरिष्ठ नेता सुखपाल सिंह व नाथू लाल वर्मा को गांव वंशों ने टकराकर गिरा दिया बाल बाल बच्चे जान भी जा सकती थी हां पैरों में खुली चोटें आए निजी डॉक्टर के यहां पट्टी और दवाई लेकर उन्हें उनके घर छोड़ा गया गोवंशों पर भी ब्लॉक अध्यक्ष उझानी सोमवीर सिंह ने कहा गोवंशों पर कोई भी सरकार उनकी व्यवस्था कर पाई है किसान आज भी अपनी फैसले बचाने के लिए पहरा देता है उन्होंने कहा इस तरह किसानों का भारी नुकसान गोवंश कर रहे हैं इसके लिए बड़ा आंदोलन किया जाएगा इस अवसर पर राधेश्याम शर्मा कालीचरण राजेंद् जय सिंह राजवीर आदि लोग साथ में थे