बरेली। बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने सोमवार को शहर के विभिन्न इलाकों में अवैध निर्माण और बिना स्वीकृति संचालित प्रतिष्ठानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। थाना इज्जतनगर क्षेत्र में डॉ. निहाल सिंह गंगवार द्वारा मिनी बाईपास, जाबा शोरूम के पास लगभग 110 वर्गमीटर क्षेत्रफल में व्यवसायिक भवन का निर्माण किया जा रहा था। वहीं, राजेन्द्र कुमार द्वारा मिनी बाईपास कर्मचारी नगर में लगभग 300 वर्गमीटर में पूर्व निर्मित व्यवसायिक प्रतिष्ठान का संचालन किया जा रहा था, लेकिन स्थल पर बीडीए से स्वीकृत मानचित्र प्रस्तुत नहीं किया गया। इसी तरह थाना किला क्षेत्र में सुदेश सिंह द्वारा रामपुर रोड पर लगभग 600 वर्गमीटर और अजय कुमार द्वारा सिटी स्टेशन के सामने लगभग 250 वर्गमीटर क्षेत्रफल में व्यवसायिक भवन का निर्माण कराया जा रहा था। बीडीए अधिकारियों ने बताया कि सभी निर्माण बिना विकास प्राधिकरण की स्वीकृति और स्वीकृति के विरुद्ध किए गए थे। ऐसे अनधिकृत निर्माणों पर उप्र नगर योजना एवं विकास अधिनियम 1973 की धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए अवर अभियंता अजीत कुमार साहनी, संदीप कुमार, सुरेन्द्र द्विवेदी, सहायक अभियंता धर्मवीर सिंह चौहान, ज्ञानेन्द्र शर्मा, सक्षम प्राधिकारी अजीत सिंह और प्रवर्तन टीम ने उक्त भवनों को सील कर दिया।