बदायूं। सपा सांसद आदित्य यादव आज विकास भवन में आयोजित दिशा की बैठक में शामिल हुए। जहाँ बैठक मे उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियो से सवाल पूछे जहाँ उन्होंने महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, वृद्धा पेंशन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं शहरी, नमामि गंगे जैविक खेती परियोजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन योजना, मिड डे मील योजना, जल जीवन मिशन योजना, जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं पर चर्चा की अधिकारियों से इनका विस्तृत आदेश दिया इसके साथ सांसद जी ने कहा कि जल जीवन मिशन का कार्य ठीक प्रकार से नहीं कराया जा रहा है इसमें बहुत सारी खामियां हैं जगह-जगह सड़कों को तोड़कर छोड़ दिया गया है जिससे बड़ी दुर्घटनाएं हो रही हैं कार्य की गुणवत्ता भी ठीक नहीं है कार्य मानक के अनुसार नहीं कराया जा रहा है इसमें बड़ी मात्रा मे भ्रष्टाचार हो रहा है। इस कार्य की निष्पक्ष व उच्च अधिकारियों से जांच करवाने के लिए निर्देशित किया।