बरेली। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष शिव स्वरूप शर्मा के नेतृत्व में शिक्षकों ने टीईटी के विरोध में प्रदर्शन किया जिला अधिकारी कार्यालय पर प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसीएम को दिया। टीईटी अनिवार्यता के विरोध को लेकर बरेली में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है। शिक्षकों का आरोप है कि उन्होंने अपने भर्ती की समय की सारी क्वालिफिकेशन सारी अहर्ता पूरी की है लेकिन अब उन पर टीईटी को जबरदस्ती थोपा जा रहा है । शिक्षकों का आरोप है कि सिविल सर्विसेज जैसे अधिकारियों पर कोई नई नियम कभी लागू नहीं किए जाते जबकि हर बार शिक्षकों पर ही नए नियम थोपकर उन्हें निशाना बनाया जाता है। शिक्षकों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पुनर्विचार याचिका दाखिल करवाने का स्वागत किया है । लेकिन मांग है कि टीईटी की बाध्यता से उन्हें मुक्त किया जाए। दरअसल सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों की नींद उड़ गई है। जब से टीईटी को लेकर सर्वोच्च न्यायालय का आदेश हुआ है तब से बगैर टीईटी पास शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ है। और इन्हीं मांगों को लेकर पूरे प्रदेश में बेसिक शिक्षा महकमा के शिक्षक लगातार विरोध प्रदर्शन पर डटे हुए हैं हालांकि आज प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेसिक शिक्षा विभाग को पुनर्विचार याचिका दाखिल करने का आदेश दे दिया है लेकिन इसके बावजूद बरेली बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक मानने को तैयार नहीं है । शिक्षकों की मांग है कि जो कानून बनाया गया है उस कानून को वापस ले लिया जाए और जिससे कि उन्हें टीईटी से मुक्ति मिल सकते। शिक्षकों का आरोप है कि हमेशा शिक्षकों को ही निशाना बनाया जाता है जबकि सिविल सर्विसेज सहित दूसरे अन्य विभागों पर कभी कोई नए नियम नहीं थोपे जाते लेकिन शिक्षक को कमजोर समझ कर उसके ऊपर ही हमेशा सारे नियम थोपे जा रहे हैं। प्रदर्शन करने बालों में जिला अध्यक्ष शिव स्वरूप शर्मा, रोहित सिंह , अजरार हुसैन आगा सहित सैकड़ों शिक्षक मौजूद थे।