फाइनल मैच देखने का बना धमाकेदार प्लान! टिकट, फ्लाइट और हर जरूरी जानकारी यहां

नई दिल्ली। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और पंजाब किंग्स के बीच मंगलवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाना है। इस मैच के लिए क्रिकेट प्रशंसकों में गजब का उत्साह है और लोग अलग-अलग शहरों से अहमदाबाद पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। आरसीबी और पंजाब ने अब तक कभी भी आईपीएल का खिताब नहीं जीता है और दोनों टीमें खिताबी सूखा समाप्त करने उतरेंगी।
आईपीएल को मिलेगा नया चैंपियन
आरसीबी ने क्वालिफायर-1 मुकाबले में पंजाब को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी, जबकि पंजाब ने क्वालिफायर-2 में मुंबई इंडियंस को हराकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया था। पंजाब की टीम 2014 के बाद पहली बार फाइनल में पहुंची है। पंजाब की तरह ही आरसीबी ने भी अब तक कभी आईपीएल का खिताब नहीं जीता है। ऐसे में यह तय है कि आईपीएल को इस बार नया चैंपियन मिलेगा। आरसीबी की टीम इससे पहले तीन बार फाइनल में पहुंची है, लेकिन तीनों बार उसे हार मिली है। पंजाब को 2014 में फाइनल में केकेआर ने हराया था।
अभी मिल सकेगी टिकट?
आईपीएल 2025 का फाइनल पहले कोलकाता के ईडेन गार्डेंस स्टेडियम पर खेला जाना था, लेकिन बाद में इसे अहमदाबाद में शिफ्ट किया गया था। अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम भारत का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है। इस स्टेडियम पर दर्शकों की क्षमता 132000 है। यह वही स्टेडियम है जहां 2023 में वनडे विश्व कप का फाइनल मुकाबला भी खेला गया था। ऐसा पहली बार नहीं है जब आईपीएल का खिताबी मुकाबला अहमदाबाद में हो रहा है। इससे पहले भी इस स्टेडियम पर फाइनल मैच खेला जा चुका है। 2023 सीजन का फाइनल अहमदाबाद में ही हुआ था।
आईपीएल फाइनल के लिए टिकटों की बिक्री कुछ समय पहले शुरू हुई थी, लेकिन प्रशंसकों के लिए राहत की बात यह है कि टिकट की सेल अभी भी लाइव है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम के 11 ब्लॉक में टिकट अभी भी उपलब्ध है और प्रशंसक बिना कोई देरी किए अभी टिकट खरीद सकते हैं। जिन प्रशंसकों को फाइनल मैच देखने की चाह स्टेडियम में बैठकर देखने की है वे डिसट्रिक्ट बाय जोमेटो के जरिये टिकट बुक कर सकते हैं। हालांकि, वेब साइट के जरिये कई लोग टिकट बुक करने की कोशिश कर रहे हैं, इसलिए टिकट मिलने के लिए इंतजार करना पड़ सकता है।
फ्लाइट की टिकटों में इजाफा
अहमदाबाद जाने वाली फ्लाइट की टिकटों में इजाफा देखने मिल रहा है। दिल्ली से अहमदाबाद के लिए तीन जून को कम ही सीधी फ्लाइट उपलब्ध हैं। हालांकि, शाम को 4:20 बजे एक फ्लाइट उपलब्ध है जो शाम को 6:00 बजे अहमदाबाद पहुंचाएगी। हालांकि, इसका किराया 26000 से अधिक है। वहीं, बंगलूरू से अहमदाबाद की फ्लाइट टिकटों का किराया 10000 से शुरू है। ऐसे ही चंडीगढ़ से अहमदाबाद जाने वाली फ्लाइटों के किराए में भी बढ़ोत्तरी देखी जा रही है।