बिसौली। सपा सांसद आदित्य यादव ने आज लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन मे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता व आम जनता से मुलाक़ात की उनकी समस्या सुनी और उसे निस्तारण के लिए सम्बंधित अधिकारियो को निर्देशित किया। इसके पश्चात् नगर पंचायत मुड़िया धुरेकी में आयोजित पीडीए पंचायत कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। PDA पंचायत को सम्बोधित करते हुए सपा सांसद आदित्य यादव ने कहा कि आज जिस पीडीए पंचायत की बात या चर्चा का आवहन राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किया और हम लोग उसे लेकर प्रदेश भर मे गाँव- गाँव तक पहुँचाने का काम कर रहे है लेकिन सवाल यह भी है कि आज इस पीडीए पंचायत की जरुरत क्या है तो मैं बताना चाहता हूँ आज जो सरकारे केंद्र और राज्यों मे है वह स्कूलों को बंद करने का काम कर रहे है आपको और हमें धर्म और जातियों के नाम पर लड़ाना और बांटने का काम कर रही है,आज रोज़गार के लिए युवा दर-दर भटक रहा है सरकारी संस्थाओ को निजी हाथो मे देकर वह आपका आरक्षण को खत्म करने का काम कर रहे है। किसान,नौजवान,महिलाएँ,छात्र एवं युवा हर वर्ग दुखी है वही आवारा पशुओ से परेशान है, नौजवान व छात्र बेरोजगारी से परेशान है वही आये दिन महिलाओं के साथ दुष्कर्म जैसे घटनाए बढ़ती जा रही है देश और प्रदेश में अराजकता का मौहाल है। आज हम सब मिलकर यह संकल्प लेते है कि आने वाले 2027 के उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में एक होकर मजबूती के साथ भारतीय जानता पार्टी को सत्ता से हटा कर उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाकर विकास पुरूष अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाना है । इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष आशीष यादव, सपा जिलाध्यक्ष संभल असगर अली, फहीम इरफ़ान विधायक बिलारी, सुरेंद्र यादव, राकेश प्रजापति, राजेंद्र गुरु, देशराज सिंह, मेहरवान् चेयरमैन, सुरेश यादव चेयरमैन, शाहनवाज़ खान, सुरेंद्र सागर, महेंद्र प्रताप, सत्यपाल सिंह, खजाना देवी, संगीता पाल,सुभाष बाल्मीकि, डालचंद्र बाल्मीकि, जीतेन्द्र यादव, रामबाबू, बादाम सिंह सहित प्रमुख लोग उपस्थित रहे